शिव की अराधना करते लालू के बेटे तेज प्रताप यादव का वीडियो हुआ वायरल

देवाधिदेव महादेव का प्रिय महीना सावन आने में अभी कुछ दिन बांकी है. सावन में महादेव के भक्त भोलेनाथ की पूजा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. लेकिन सावन शुरू होने से पहले ही लालू प्रसाद के सबसे बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शिव भक्ति का अनोखा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.

भोले नाथ के अभिषेक का तेज प्रताप यादव का अनोखा अंदाज
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 8, 2024 12:47 am

तेज प्रताप की अनोखी शिव भक्ति

महादेव का प्रिय महीना सावन शुरू होने से पहले उनकी भक्ति में डूबे लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratpat Yadav ) एक वीडियो सामने आया है. तेज प्रताप इस वीडियो में शिव भक्ति में पूरी तरह से लीन नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप के इस वीडियो में कलश से कई बार दुग्धाभिषेक किया गया है. वीडियों में हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. अभिषेक के दौरान तेज प्रताप पूरी तरह शिवलिंग से लिपटे हुए हैं. महादेव से लिपट कर तेज प्रताप भगवान शिव की अर्चना और वंदना करते दिख रहे हैं. शिवलिंग को उन्होंने कस कर पकड़ रखा है. मंदिर के पुजारी लगातार शिवलिंग और तेज प्रताप को गन्ने के रस और भांग के अलावा दूध से अभिषेक करते नजर आ दिख रहे हैं. इस दौरान तेज प्रताप बिल्कुल शांत भाव से भक्ति में लीन होकर शिवलिंग से लिपटे हुए. महादेव का अभिषेक पूरा होने के बाद तेज प्रताप यादव पुजारी के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं.

वीडियो पोस्ट कर तेज प्रताप ने लिखा

महादेव की भक्ती में लीन अपने इस वीडियो को तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी और अखिलेश यादव के साथ भी टैग किया है. कृष्ण भक्त तेज प्रताप यादव ने अपनी अनोखी शिव भक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा. महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं. महादेव को गले लगाना अपने आप में सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना है. अराजकता के बीच शांति खोजना ही महादेव को पाना है. उसके साथ ही उन्होंने यादव अखिलेश और राहुल गांधी को टैग किया है. तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

चर्चा में रहते हैं तेज प्रताप


लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. कभी होठों पर बांसुरी, कभी, सिर पर मोर पंख और पीली धोती पहनकर गो सेवा करते दिखते हैं, कभी, जिम में पसीना बहाते दिखते हैं, तो कभी मॉल में इंजॉय करते हए नजर आते हैं. कभी कृष्ण अवतार में नजर आते है तो कभी महादेव भी बन जाते हैं.तेज प्रताप की भक्ति के अनेक रूप हैं और वे चर्चा में बने रहते हैं. बिहार सरकार में मंत्री रहे तेज प्रताप यादव अपने कार्यकाल में भी काफी चर्चा में रहे हैं. मथुरा और वृंदावन का चक्कर लगाते रहने वाले तेज प्रताप हमेशा कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं कि उनकी चर्चा होते रहती है.

वीडियो देखने के लिए नीचे दो बार क्लिक करें :-

https://x.com/TejYadav14/status/1809956733084975326

 

ये भी पढ़ें :- माँ दुर्गा की अराधना कर करें अपने कौशल का विकास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *