नई दिल्ली के बिग ओडियन मल्टीप्लेक्स में अपनी फिल्म संत तुकाराम (Saint Tukaram) को प्रमोट करने आए आदित्य ओम आए , इस ख़ास मौके पर अनेक रंगकर्मी , साहित्यकार , लेखक, और वरिष्ठ पत्रकार , उच्च अधिकारी भी। फिल्म की लीड जोड़ी मराठी फिल्मों के सुपर स्टार सुबोध भावे और एक्ट्रेस शीना चौहान , शिवा सूर्यवंशी, शीशर शर्मा , विख्यात रंगकर्मी अरविंद गौड़ आदि भी निर्देशक आदित्य की इस फिल्म को प्रमोट करने की मुहिम में शामिल हुए।
इस फिल्म के युवा निर्देशक , लेखक आदित्य ओम ने यहां मौजूद मीडिया के सवालों की बौछार के बीच बताया 17 वी सदी के संत, समाज सुधारक संत तुकाराम पर फिल्म बनाने का जुनून मैंने अपने अंदर बरसो से समा रखा था, कई वर्षों के शोध और अनेक मराठी लेखकों से मिलने और संत तुकाराम पर बनी पुरानी फिल्मों से प्रेरणा लेकर मैंने इस प्रोजेक्ट पर जब काम पर शुरू किया तो मुझे धमकियां तक मिलीं लेकिन मैंने हार नहीं मानी और जब मराठी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार सुबोध भावे ने इस फिल्म में संत तुकाराम के लीड किरदार निभाने के लिए हामी भर दी तो मेरी एनर्जी कई गुना बढ़ गई।
फिल्म के लीड किरदार सुबोध भावे जो मराठी की 90 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और इन फिल्मों में से कई फिल्मों बायोपिक है यह सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रहीं, सुबोध भावे ने मीडिया कर्मियों को बताया इस किरदार के लिए मैने बहुत होम वर्क किया। संत तुकाराम जी के जीवन से जुड़े कई ग्रन्थ पढ़े इस किरदार को जीवंत करने के लिए मैं संत तुकाराम के अनेकों भक्तों तक से मिला। भावे कहते हैं एक मराठी संत पर बनी यह फिल्म भाषा के नाम पर विवादों को जन्म देने और भाषा पर राजनीति करने वालो के नाम पर तमाचा है। विख्यात मराठी संत पर फिल्म को मराठी की बजाय हिंदी में बनाया जाना साबित करता है कि कोई भी भाषा हमे टकराव नहीं प्रेम का संदेश प्रेषित करती है।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस शीना चौहान ने कहा मैं खुशकिस्मत हु कि करियर के शुरुआती दौर में मुझे मराठी फिल्मों के लीजेंड स्टार सुबोध जी के साथ लीड रोल करने का मौका मिला जबकि मैंने अब तक सिर्फ 9 फिल्में ही की हैं। शीना ने बताया फिल्म की शूटिंग कोल्हापुर के एक गांव में हुई और शूटिंग के दौरान सुबोध भावे जी ने निर्देशक आदित्य के साथ फिल्म की पूरी यूनिट को मराठी फूड एंजॉय कराया।
इस अवसर पर फिल्म के अन्य कलाकारों ने अपने किरदार और फिल्म के बारे में विस्तार से बताया। निर्देशक आदित्य ओम ने बताया कि टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल फिल्म में प्रभु विठ्ठल के किरदार में हैं, आदित्य के अनुसार अरुण गोविल जी का किरदार इस फिल्म की स्टोरी का टर्निंग पॉइंट है। पुरुषोत्तम फिल्म्स और curzon फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म साबित करती है कि भाषा किसी विवाद को जन्म नहीं देती बल्कि आपसी प्रेम का संदेश देती है।
ये भी पढ़ें :-इस्सयोग विश्व मानवता के लिए महात्मा सुशील का महान अवदान: माँ विजया