Lok Sabha Election 2024 : जानें दिल्ली के CM Arvind Kejariwal ने क्यों कहा- अमित शाह बनेंगे प्रधानमंत्री !

बीजेपी के चाणक्य और देश के गृहमंत्री क्या अगले प्रधानमंत्री होंगे । ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर छूटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं ।

अमित शाह और अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
Written By : संतोष कुमार | Updated on: May 12, 2024 3:36 pm

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर 50 दिन बाद तिहाड़ जेल से छूटे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के अगले प्रधानमंत्री को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है । दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा अगर फिर से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि अमित शाह होंगे । केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे, जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटना होगा । इसके बाद मोदी अपने चहेते अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे । उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पार्टी में 75 साल उम्र वाल नेताओं को संसदीय राजनीति से बाहर किया है । केजरीवाल ने कहा कि लालकृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, रमन सिंह, यशवंत सिन्हा जैसे कई नाम हैं जिन्हें  बीजेपी ने 75 साल होने पर चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया ।

वन नेशन, वन लीडर की तैयारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र को खत्म करने की बड़ी साजिश रची जा रही है । अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी वन नेशन, वन लीडर का देश में करना चाह रही है । विपक्ष के सभी बड़े नेताओं को जेल में डालकर मोदी सरकार देश में तानाशाही लाना चाह रही है ।

मुख्यमंत्री पद से क्यों नहीं दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देने का भी कारण केजरीवाल ने बताया । केजरीवाल ने कहा कि यदि मैं इस्तीफा दे देता तो केंद्र की मोदी सरकार देश में विपक्षी मुख्यमंत्रियों को भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जेल में डाल देती, फिर वहां अपनी सरकार बनाती । उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इस्तीफा नहीं देना चाहिए था । केजरीवाल ने कहा कि जेल से भी लोकतंत्र और सरकार को चलाया जा सकता है ।

केंद्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को 220 से ज्यादा सीटें नहीं आने वाली है । तीन चरण के चुनाव होने के बाद उन्होंने दावा कि किया की देश के सभी राज्यों में बीजेपी की सीटें कम हो रही हैं । इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत होने वाली है। बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं के जरिए केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं को बड़ा संदेश दिया । केजरीवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार में आम आदमी पार्टी शामिल होगी और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएगी । दिल्ली में कोई बाहरी LG नहीं होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *