Lok Sabha Election 2024: इंटरव्यू पीके का, बेचैनी विपक्ष को !

18वीं लोकसभा के लिए 5 फेज के चुनाव हो चुके हैं. इन 5 चरणों में 2 तिहाई से ज्यादा सीटों पर मतदान हो चुका है. 25 मई को छठे चरण का और 1 जून को सातवें चरण का चुनाव है. ऐसे में अब लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है कि केंद्र में किस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।इसे लेकर चुनावी रणनीतिकार (election strategist ) और बिहार में जनसुराज (Jan Suraj) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की ज्यादा चर्चा हो रही है.

इस बार कितनी सच होगी प्रशांत की भविष्यवाणी
Written By : संतोष कुमार | Updated on: May 25, 2024 10:10 am

टीवी-अखबारों के साथ सोशल मीडिया पर छाए प्रशांत किशोर

टीवी से लेकर सोशल मीडिया के दिग्गजों के बीच छाए प्रशांत किशोर

देश में पांच चरणों के चुनाव के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का इंटरव्यू अचानक धड़ल्ले से हर बड़े चैनल, बड़े अखबारों के साथ ही सोशल मीडिया पर मौजूद बड़े पत्रकारों के साथ हो रहा है. लगभग सभी जगह इंटरव्यू में प्रशांत किशोर फिर से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते हुए बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस को लेकर वो कहते हैं कि इस बार भी कांग्रेस पार्टी तीन अंक में नहीं आ पाएगाी. चैनलों, अखबारों और सोशल मीडिया पर तैर रहे प्रशांत किशोर के इंटरव्यू के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 2019 के आंकड़े को दोहरा सकती है या 2019 से भी ज्यादा सीटें पार्टी को आ सकती है.

प्रशांत किशोर के अचानक हो रहे इंटरव्यू पर विपक्ष का निशाना

विपक्ष के निशाने पर आए प्रशांत किशोर

पांचवें चरण के चुनाव के बाद प्रशांत किशोर के इंटरव्यू की आयी बाढ़ से विपक्ष उन पर निशाना साध रहा है. विपक्ष प्रशांत किशोर को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बता रही. बिहार में तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) प्रशांत किशोर को भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बता रहे. तेजस्वी यादव के मुताबिक हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रशांत किशोर से बचे हुए दो चरणों के चुनाव के लिए माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. प्रशांत किशोर के आंकलन पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कि आजकल अचानक होने वाली भविष्यवाणियों की बाढ़ आ गई है.

प्रशांत किशोर ने भी किया पलटवार

तेजस्वी यादव के बयान पर प्रशांत किशोर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लालू यादव के लड़के हैं, इसलिए सब लोग जानते हैं. प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि उन लोगों को 4 जून को पता चलेगा कि उनकी भविष्यवाणी कितनी सही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *