सेक्युलर छवि से निकलना चाहते हैं नीतीश कुमार ?
बिहार में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है । दो चरणों में सात सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें चार सीट मुस्लिम बहुल है । पूरे देश में दूसरे चरण के चुनाव के बाद मिले फीडबैक से NDA की हालत अच्छी नहीं बतायी जा रही है, जिसके बाद पीएम मोदी ने चुनाव में परोक्ष रूप से हिंदू- मुसलमान करना शुरू कर दिया । पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चलते हुए सेक्युलर छवि वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब खुलकर हिंदू- मुस्लिम करने लगे हैं । दूसरे चरण में किशनगंज की चुनावी सभा के बाद तीसरे चरण में अररिया लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने मुस्लिम मतदाताओं को संदेश देते हुए सीधा कहा हमने बिहार में हिंदू- मुस्लिम के झगड़े को खत्म कराया । राज्यभर में सैकड़ों कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई । अगर हमलोगों (JDU) को वोट नहीं देंगे तो फिर से पुराना वाला दिन बिहार में आ जाएगा । नीतीश कुमार के बायन पर राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने पलटवार किया और कहा कि नीतीश कुमार मुसलमानों को डरा रहे हैं।
बिहार में चुनाव में मुस्लिम फैक्टर कितना अहम ?
बिहार की 10 करोड़ की आबादी में 17 फीसदी मुसलमान हैं । राज्य की 13 लोकसभा सीटों पर मुस्लिम वोटर प्रभावी हैं । बिहार में MY (मुस्लिम- यादव ) समीकरण पर लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता (RJD) की पकड़ है । माय समीकरण के आधार पर लालू यादव सालों तक बिहार की सत्ता पर काबिज रहे । 2005 में नीतीश कुमार ने माय समीकरण में सेंध लगाकर मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर खींचा था । बीजेपी के साथ रहते हुए भी नीतीश कुमार को मुस्लिम वोट मिलता था । बिहार की सियासत में नीतीश कुमार ने मुसलमान शब्द बोलकर कभी वोट नहीं मांगा था , लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश खुलकर हिंदू- मुसलमान कर रहे हैं।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कितने मुस्लिम प्रत्याशाी ?
बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सिर्फ 5 मुस्लिमों को राजनीतिक दलों ने टिकट दिया है । राजद ने अररिया में शाहनवाज आलम और मधुबनी में पूर्व केंद्रीय मंत्र अली अशरफ फातमी को टिकट दिया है । अपने हिस्से की 9 सीटों में कांग्रेस ने किशनगंज से मोहम्मद जावेद और कटिहार से तारिक अनवर को टिकट दिया है । NDA ने 40 सीट पर सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है। किशनगंज से JDU ने मोजाहिद आलम को टिकट दिया है।
2019 लोकसभा चुनाव में में बिहार से सिर्फ दो मुस्लिम पहुंचे थे संसद
2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार से सिर्फ दो मुस्लिम सांसद चुने गए थे । NDA से खगड़िया लोकसभा सीट से चौधरी महबूब अली कैसर और किशनगंज से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद की जीत हुई थी ।