Lok Sabha Election Bihar: 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…विपक्ष और मुजरा !

लोकसभा का चुनाव अब आखिरी पड़ाव की ओर है. अब सिर्फ एक चरण का चुनाव बाकी रह गया है, अंतिम बचे चुनाव में भी सियासी पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। छठे चरण की चुनावी गर्मी अभी नरम भी नहीं पड़ी थी कि पीएम मोदी के एक बयान ने सातवें चरण के चुनाव के लिए बिहार के साथ ही पूरे देश का चुनावी पारा आसमान पर पहुंचा दिया।

बिहार में इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी का सबसे बड़ा हमला
Written By : संतोष कुमार | Updated on: May 26, 2024 10:02 am

वोट बैंक के लिए विपक्ष कर रहा मुजरा : पीएम मोदी 

बिहार में सातवें चरण के चुनाव प्रचार को तेज करते हुए पीएम मोदी ने पटना, काराकाट और बक्सर में बड़ी चुनावी रैली की। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के साथ ही काराकाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला। SC, ST OBC के आरक्षण को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए विपक्ष मुजरा कर रहा, लेकिन जब तक मोदी है तब तक SC, ST, OBC का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता। पाटलिपुत्र और काराकट सीट पर OBC वोटरों की बड़ी संख्या को देखते हुए पीएम मोदी ने पहली बार इन जातियों का नाम मंच से लिया और कहा कि इनके आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देने की कोशिश इंडिया गठबंधन के लोग कर रहे हैं।

मोदी के मुजरा वाले बयान पर विपक्ष का पलटवार

परिवार के मुखिया के आंखों में थोड़ी शर्म होनी चाहिए

बिहार में इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी के मुजरा वाले बयान पर विपक्ष ने जोरदार पलटवार किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि परिवार के मुखिया को आंखों की शर्म नहीं खोनी चाहिए। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी की जुबान फिसली है या… कुछ और बात है, समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या कहें। उन्होंने कहा कि शायद उनकी आदत धूप में जाकर प्रचार करने की नहीं है। शायद अब प्रचार से थकान बढ़ गई है। जिन शब्दों का वह इस्तेमाल करते हैं कि ‘मुजरा करेगी कांग्रेस पार्टी’, इस तरह के शब्द का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता है। पीएम मोदी को अब आराम की जरूरत है. मैं अमित शाह और जेपी नड्डा जी दोनों से आग्रह करता हूं कि अगर वह आपकी थोड़ी सी भी सुनते हैं तो तुरंत इलाज कराइए, उनको इलाज की आवश्यकता है. नरेंद्र मोदी जी अब थक चुके हैं।

प्रधानमंत्री को लेकर चिंता हो रही है : मनोज झा

प्रधानमंत्री को लेकर चिंता हो रही है

राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा की मैं पहले प्रधानमंत्री के बयान से असहमत होता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री को लकेर चिंता हो रही है। वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं. दुनिया भर में क्या सोचा जा रहा होगा कि  भारत के प्रधानमंत्री की राजनीतिक भाषा कैसी है ?

पीएम के बयान पर NCP (शरद पवार गुट ) का तंज

NCP शरद पवार गुट ने भी पीएम मोदी के बयान पर कड़ा एतराज जताया है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की और पूछा कि क्या उन्हें इस तरह का बयान देना शोभा देता है? NCP नेता क्लाइड क्रैस्टो ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की पिछली टिप्पणियों का जिक्र करते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री को ‘एम’ अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों के प्रति इतना प्रेम क्यों हैं ? क्रैस्टो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘एम’ अक्षर से यह कैसा आकर्षण ? मुसलमान, मछली, मंगलसूत्र, मटन… अब ‘मुजरा’. क्या भारत के प्रधानमंत्री को इस तरह की बातें करना शोभा देता है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *