4 जून के बाद बिहार में होगा खेला !
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के एक बयान से बिहार की राजनीति में उछाल आ गया है. पटना में उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद खेला होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पिछड़ों की राजनीति और अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. तेजस्वी के इस बयान बाद से भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता दल (यूनाइटेड) में खलबली मच गई है.
नीतीश ने कहा,-ब दाएं-बाएं नहीं करेंगे

तेजस्वी यादव के खेला होने के बयान पर नीतीश कुमार की सफाई भी आ गई है. बिहारशरीफ की रैली में नीतीश कुमार ने कहा कि पहले वो राजद के साथ गए थे लेकिन अब दाएं-बाएं नहीं करेंगे.नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो सिर्फ आपसे मिलने चले आए हैं, ताकि कोई शिकायत ना रहे. विपक्ष पर निशाना साधते नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों के लिए परिवार ही सब कुछ लेकिन मेरे लिए पूरा बिहार परिवार है.नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धिों को गिनाते हुए बिहार में NDA की जीत का दावा किया है..
तेजस्वी यादव की भविष्यवाणी सच हो सकती है !

4 जून के बाद बिहार में खेला होने की तेजस्वी यादव की भविष्यवाणी सच साबित हो सकती है ! लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी को कम सीट आती है तो इसकी संभावना ज्यादा है कि वो अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा को देखते हुए बड़ा फैसला ले सकते हैं. लोकसभा में अभी नीतीश कुमार के 16 सांसद हैं, जबकि विधानसभा में नीतीश की पार्टी तीसरे नंबर पर है. बिहार में अगले साल ही विधानसभा के भी चुनाव हैं. बिहार की सियासत में अपने हिसाब से काम करने वाले नीतीश कुमार का जो ट्रैक रिकॉर्ड है उससे तेजस्वी यादव के खेला होने वाले बयान की पुष्टि होती है.