Lok Sabha Election Bihar: मछली.. मटन…मंगलसूत्र के बाद अब महबूबा की इंट्री

सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया. अंतिम चरण के चुनावी प्रचार में भी जमकर शब्दों के बाण चले. पूरे चुनाव में मछली... मटन...मंगलसूत्र पर चुनावी शोर मचता रहा. सातवें चरण के चुनाव में महबूबा की इंट्री ने चुनाव को रोचक बना दिया.

बिहार चुनाव प्रचार में अब महबूबा...महबूबा
Written By : संतोष कुमार | Updated on: May 31, 2024 9:54 am

तीन महबूबा के कारण पीएम मोदी हारेंगे चुनाव : तेजस्वी यादव

बिहार में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में प्रचार के आखिरी दिन बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि पीएम मोदी अपनी तीन महबूबा बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई के कारण चुनाव हारेंगे. बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई को तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की तीन महबूबा बताया. तेजस्वी ने कहा कि ये तीन महबूबा पीएम मोदी के हैं जिसके खिलाफ जनता वोट कर रही है और 4 जून को देश की जनता केंद्र सरकार को गुड बाय कहने वाली है.

तेजस्वी के बयान पर बीजेपी ने भी किया पलटवार

प्रतीकों के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधने वाले तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर सियासी बाण छोड़ते हुए कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार और वंशवाद ये तीनों तेजस्वी यादव की महबूबा हैं. ये तीनों महबूबा पहले उनके पिता लालू प्रसाद यादव के साथ हुआ करती थीं, जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा और अब आने वाले समय में तेजस्वी भी अपनी इन तीन महबूबा के चक्कर में जेल जाएंगे.

बिहार में अंतिम चरण में 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव

बता दें की बिहार में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. बिहार की आरा सीट से केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, पटना साहिब सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , पाटलिपुत्र से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और काराकाट से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिष्ठा दांव पर है.

एक जून यानी कल शनिवार को मतदान के बाद तमाम संस्थान एक्जिट पोल का परिणाम बताने के लिए स्वतंत्र हो जाएंगे, जिस पर अभी सुप्रीम कोर्ट से रोक लगी हुई है। आखिर किसके दावे में कितना दम है ये बात तो चार तारीख को सामने आएगी लेकिन एक्जिट पोल के परिणाम से कुछ हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *