Lok Sabha Election : सारण में राजीव प्रताप रूडी बोले- बूथ कैप्चरिंग हुई, हाजीपुर में चिराग रोशन

पांचवें चरण में जिन 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है, उसमें बिहार की दो हाईप्रोफाइल सीट सारण (Saran Parliamentary Constituency) शामिल हैं। सारण से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी (Rajeev Pratap Rudi) चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी सीट हाजीपुर ( Hajipur Parliोamenatry Constituency) है जहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं.इन दोनों सीटों पर देशभर की नजर है.

राजद की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य और भाजपा के राजीव प्रताप रुडी की फाइल फोटो
Written By : संतोष कुमार | Updated on: May 21, 2024 1:37 am

सारण में राजीव बनाम रोहिणी

सारण लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रुडी के सामने इंडिया गठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य हैं। पांचवें चरण में सारण लोकसभा सीट पर रोहिणी आचार्य के समर्थन में बड़ी संख्या में महिलाएं दिखीं ।  मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लंबी-लंबी कतार बता रही थी कि लालू प्रसाद को किडनी दान करने वाली उनकी बिटिया रोहिणी आचार्य को छपरा की खासकर महिला मतदाताओं का ज्यादा ही समर्थन मिलता दिखा।

भाजपा ने लगाया राजद पर कई बूथों पर हंगामा और मारपीट करने का आरोप

राजद के पक्ष में भारी मतदान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय प्रशासन पर राजद के पक्ष में काम करने का आरोप लगा दिया। कुछ मतदान केंद्रों पर राजद के आक्रामक वोटरों पर हंगामा कर चुनाव को प्रभावित करने का भी आरोप भारतीय जनता पार्टी ने लगाया है। एक बूथ पर मतदान के दौरान पथराव भी हुआ ।  खुद भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने राजद के लोगों बूथों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है। सारण लोकसभा सीट यादव और राजपूत बहुल है। लालू प्रसाद यादव यहां से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। इस बार उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य राजीव प्रताप रुडी से  छपरा से हैट्रिक लगाने से रोकने की कोशिश कर रही हैं।

चुनाव से पहले लालू प्रसाद ने किया था कैंप

चुनाव से पहले छपरा में लालू प्रसाद ने कई दिनों तक कैंप किया और वोटरों को राजद के पक्ष में करने की पूरी कोशिश की। छपरा में लालू प्रसाद की कोशिश रंग लाती दिख रही है। छपरा में इस बार भी मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुआ है और जब भी छपरा में वोटिंग प्रतिशत कम हुआ तब विपक्ष के प्रत्याशी की जीत हुई है।

हाजीपुर में दमक रहे चिराग

बिहार की दूसरी सबसे हाईप्रोफाइल सीट हाजीपुर में चिराग पासवान फिर से दमकते दिख रहे हैं। हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग पासवान (Chirag Paswan) के पिता दिवंगत नेता रामविलास पासवान की सीट रही है। हाजीपुर में रामविलास पासवान के बिना लोकसभा चुनाव हो रहा है।हाजीपुर में चिराग पासवान की जीत के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर लगाई है। चुनाव से पहले हाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिराग पासवान के समर्थन में बड़ी रैली की थी।

चुनाव से पहले पासवान परिवार में एकता का फायदा

लोकसभा चुनाव से पहले पासवान परिवार में एकता होने और चाचा पशुपति पारस का साथ मिलने से हाजीपुर से चिराग का पलड़ा भारी दिख रहा हैं. राजद से शिवचंद्र राम उनके मुकाबले में हैं लेकिन मतदाताओं का समर्थन चिराग पासवान के पक्ष में दिखा. मतदाताओं का कहना है कि चिराग पासवान राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और वो जब हाजीपुर से चुनाव जीतकर जाएंगे तो इस लोकसभा सीट का नाम राष्ट्रीय स्तर पर होगा। हाजीपुर से रामविलास पासवान जब से चुनाव लड़े हैं सिर्फ दो बार चुनाव हारे हैं.इस सीट से रामविलास पासवान के परिवार का ही व्यक्ति सांसद बनता आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *