Lok Sabha Election Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तेजस्वी यादव की चुनौती !

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में नेताओं के बीच तल्खी बढ़ गई है. 25 मई को बिहार में सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर की सभा में सबसे ज्यादा निशाना राष्ट्रीय जनता दल पर साधा था, अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।

सातवें चरण के चुनाव प्रचार में आई तल्खी
Written By : संतोष कुमार | Updated on: May 26, 2024 6:01 pm

जो हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं वो जेल जाएंगे: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जो शहजादे हेलीकॉप्टर से घूम रहे हैं वे चुनाव के बाद जेल जाएंगे. बिहार के शहजादे जमानत का जुगाड़ कर लें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल पर बिहार की गरीब जनता को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार इन लोगों से पाई पाई की वसूली करेगी. बिहार को लूटनेवाले चुनाव के बाद जेल के अंदर नजर आएंगे.

गुजराती से नहीं डरता है बिहारी: तेजस्वी यादव

तेजस्वी की पीएम मोदी को चुनौती !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने इसे क्षेत्रवाद  का रंग देते हुए इसे बिहारी बनाम गुजराती का रंग देने की कोशिश की है। पटना में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहारी गुजराती से नहीं डरता है।  उन्होंने कहा कि ये दिल्ली और झारखंड नहीं है। हाथ तो लगाकर देख लें। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव और बिहार में हार के डर से प्रधानमंत्री ऐसा बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 74 साल के प्रधानमंत्री 34 साल के युवा से डर गए हैं।डर और हताशा में प्रधानमंत्री अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं

तेजस्वी यादव ने 200 रैली करने का बनाया रिकॉर्ड

200 रैली करने पर सेलिब्रेशन

बिहार में NDA और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने 34 साल के तेजस्वी यादव बड़ी चुनौती साबित हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही तेजस्वी यादव एक-एक दिन में 5 से 6 रैलियां कर रहे हैं कमर में दर्द होने और बीमार होने के बाद भी तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के वे एक मात्र स्टार प्रचारक हैं। VIP पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के साथ बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों के साथ ही झारखंड में भी सहयोगी दल के लिए तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं। 7वें चरण के चुनाव से पहले तेजस्वी यादव बिहार और झरखंड में मिलाकर 200 रैलियां कर चुके हैं। 200 रैलियां पूरी होने पर हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव ने केक काटकर सेलिब्रेट किया।तेजस्वी यादव के 200 रैलियों को लेकर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो हेलीकॉप्टर से घूम रहे हैं वो चुनाव के बाद जेल में जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *