(Updated) Loksabha Speaker : ओम बिरला ध्वनिमत से बने स्पीकर, नेताओं ने ये कहा

ओम बिरला फिर से लोकसभा के स्पीकर चुन लिए गए। उनका चुनाव ध्वनिमत से हुआ। हालांकि सदन के शुरू होने के बाद NDA और INDIA दोनों गठबंधन की ओर से क्रमश : ओम बिरला और के सुरेश के नाम का प्रस्ताव पेश किया गया।

Om Birla दूसरी बार बने लोकसभा के स्पीकर
Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 26, 2024 1:02 pm

ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर

ओम बिरला (Om Birla) लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं. 18वीं लोकसभा के लिए उनका चुनाव ध्वनिमत से हुआ है. प्रोटेम स्पीकर भर्तहरि महताब ने उनके लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की.

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendar Modi) ने उनके नाम का प्रस्ताव किया. NDA के सभी सहयोगियों ने ओम बिरला के नाम का लोकसभा अध्यक्ष के लिए अनुमोदन किया. जिसके बाद ध्वनिमत से ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की.

पीएम मोदी और राहुल गांधी ने बधाई दी

सर्व सम्मति से दूसरा बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद पीएम मोदी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को बधाई दी और उन्हें आसन तक ले गए. और उन्हें आसन पर विराजमान कराया.

 वोटिंग की नहीं आयी नौबत

कल दिन भर चले सियासी गहमागहमी के बाद बुधवार को लोकसभा स्पीकर का चयन हुआ है. विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर की मांग को लेकर कल लोकसभा स्पीकर लिए अपने उम्मीदवार के सुरेश को ओम बिरला के मुकाबले मैदान में उतार दिया. लोकसभा में संख्या बल कम होने के बाद भी विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतारा. 26 जून को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा स्पीकर पर सर्व सम्मति के आसार बन गए और प्रोटेम स्पीकर ने ओम बिरला का नाम स्पीकर के लिए रखा. संसद में सर्व सम्मति से ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया. इस तरह लोकसभा अध्यक्ष के लिए सदन में वोटिंग की नौबत नहीं आयी.

पीए मोदी ने की बिरला की तारीफ

लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी. साथ ही 17वीं लोकसभा में उनके सदन संचालन के लिए तारीफ भी की. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि ओम बिरला के नेतृत्व में 18वीं लोकसभा में कई ऐतिहासिक कार्य होंगे.

उम्मीद है कि आप हमें बोलने का मौका देंगे : राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ओम बिरला को स्पीकर बनने पर बधाई देते हुए कहा कि अध्यक्ष जी मैं आपको लगातार दूसरी बार चुने जाने के लिए आपको बधाई देता हूं. मैं आपको पूरे विपक्ष की तरफ से आपको बधाई देता हूं। अध्यक्ष जी यह सदन भारत के लोगों की आवाज की उम्मीद है। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति होती है। विपक्ष देश की आवाज को उठाता है। इस बार मुझे उम्मीद है कि आप हमें बोलने का मौका देंगे।

सदन में निष्कासन जैसी चीजें न हों : अखिलेश यादव

सपा प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यदव (Akhilesh Yadav) ने ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि कहा कि आप लोकतांत्रिक न्याय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में बैठे हैं. आपसे आशा है कि किसी जनप्रतिनिधि की आवाज को दबाई नहीं जाएगी और न ही निष्कासन जैसी चीजें हमें ठेस पहुंचाएगी। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता है ही लेकिन आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी रहे, आपके इशारे पर सदन चले, इसका उल्टा न हो। हम आपके हर न्याय संगत फैसले के साथ खड़े हैं। मैं इस नए सदन में पहली बार आया हूं मुझे लगा कि स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची है, मैं जिस सदन को छोड़कर आया हूं, वहां कुर्सी और ऊंची है, नया सदन में पत्थर तो ठीक लगा है, लेकिन उसमें दरार है जिसमें और सीमेंट लगाने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि आप जितना सत्ता पक्ष को मौका देंगे उतना ही विपक्ष को भी मौका देंगे।

बलराम जाखड़ के बाद ओम बिरला लगातार दूसरे स्पीकर बने

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के बाद ओम बिरला दूसरे लोकसभा स्पीकर हैं जो लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भी स्पीकर चुने गए. इसके लिए पीएम मोदी समेत पूरे विपक्ष ने ओम बिरला को बधाई दी. वहीं बता दें कि ओम बिरला दोबारा स्पीकर बनने वाले छटे स्पीकर हैं. उनके पहले एएम अयंगर, जीएम ढिल्लों, नीलम संजीव रेड्डी, बलराम जाखड़ और जी एम सी बालयोगी स्पीकर बने थे, लेकिन इन सभी में जाखड़ को छोड़कर किसी ने कार्यकाल पूरा नहीं किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *