महंगा हुआ कमर्शियल LPG cylinder
सितंबर महीने के पहले दिन यानी आज से LPG cylinder महंगा हो गया है. तेल कंपनियों ने 1 सितंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली से मुंबई तक कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमतों में इजाफा हुआ है.
बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हुई
कमर्शियल सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमते 1 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से लागू हो गईं . आज से दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया. देश के अन्य राज्यों में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं
किस राज्य में कितनी बढ़ी एLPG सिलेंडर की कीमत
दिल्ली में 19 किलो वाला LPG सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गया. कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम (LPG Cylinder Price In Kolkata) 1764.50 रुपये से बढ़ाकर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है. यानी राजधानी दिल्ली में प्रति सिलेंडर 39 रुपये और कोलकाता में 38 रुपये की वृद्धि हुई है. अब अगस्त के मुकाबले सितंबर में इन सिलेंडर की खरीद पर आपको अधिक कीमत चुकानी होगी। मुंबई में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत (Mumbai LPG Price) 1644 रुपये हो गई है, जो अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये की गई थी. चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े नजर आ रहे हैं, यहां पर 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो चुका है.
कमर्शियल सिलेंडर के महंगा होने से क्या होगा असर
कमर्शिलय गैस सिलेंडर के महंगा होने से होटलो, रेस्टोरेंटों, ढाबों और स्ट्रीट फूड के खाना की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी. यानी खाने पीने की कीमतें बढ़ जाएगी.
क्या घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़े ?
इस साल तेल कंपनियों ने कई बार कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है. वहीं लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से महिला दिवस पर बड़ी राहत दी गई थी. इस साल मार्च के महीने में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम 100 रुपये तक की कटौती की थी.
ये भी पढ़ें:-RBI ने नौवीं बार नहीं बदला Repo Rate…नहीं कम हुई लोन की किस्त