लव कुश रामलीला : रावण की सोने की लंका धू -धू कर जलकर हुई राख

लाल किला ग्राउंड में आयोजित विश्वविख्यात लव कुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार आज हमें रामलीला में पहले से राम भक्तों की भारी भीड़ होने का अंदाज था, इसी लिए हमने ग्राउंड में अधिक महिला और पुरुष बाउंसरों और वॉलेंटियर को तैनात किया।

Written By : डेस्क | Updated on: September 28, 2025 11:31 pm

अर्जुन कुमार के अनुसार रविवार को लीला मंच पर शबरी से श्री राम की भेंट, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता जी की खोज, लंकिनी से भेंट, लंका में रावण सीता संवाद, अक्षय कुमार वध , रावण और हनुमान के बीच संवाद के बाद अंत में लंका दहन तक की लीला का मंचन किया गया।

लंकेश की सोने की विशाल लंका धू-धू कर जलकर हुई राख के अवसर पर राम भक्तों ने जय श्री राम, जय श्री राम, जय हनुमान, जय हनुमान का जयघोष किया, लंका दहन में आठ ट्रैक स्टीरियो साउंड बड़े बड़े स्पीकर भी लगाए जिसके चलते दहन के समय ग्राउंड में पटाखों की आवाज सुनाई दी|

रविवार को लीला का अवलोकन करने आए केंद्रीय वाणिज्य एवम् उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन और भाजपा नेता कुलदीप चहल सहित अन्य अतिथियों का लव कुश रामलीला कमेटी की और से महासचिव सुभाष गोयल, पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन, अखिल सिंघल, अंकुर गोयल, राजकुमार गुप्ता, प्रवीण सिंगल, वीरू सिंधी संजय वर्मा, मदन अग्रवाल आदि ने प्रभु श्री राम की प्रतिमा भेंट कर, रामनामी पटका पहनाकर सभी का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें :-रामलीला : AI तकनीक से जीवंत हो उठा प्रभु श्री राम को नदी पार कराने का दृश्य

2 thoughts on “लव कुश रामलीला : रावण की सोने की लंका धू -धू कर जलकर हुई राख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *