Maharashtra Election: ‘कांग्रेस गरीबों की दुश्मन’ – पनवेल में मोदी का वार!

Maharashtra Election 2024: पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया 'गरीबों का दुश्मन,' राहुल गांधी का पलटवार Intro: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पनवेल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, उन्हें वोट बैंक की राजनीति करने और गरीबों को धोखा देने का आरोप लगाया। वहीं, राहुल गांधी ने नंदुरबार में बीजेपी पर पलटवार करते हुए संविधान के प्रति भाजपा नेताओं की समझ पर सवाल खड़े किए।

Written By : MD TANZEEM EQBAL | Updated on: November 14, 2024 9:58 pm

महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Election) चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पनवेल में जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति में आगे तो है, लेकिन यह गरीबों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पर गरीबी मिटाने के झूठे वादे का आरोप लगाया और कहा, “पीढ़ी दर पीढ़ी, कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देकर गरीबों का भरोसा तोड़ा है।

झारखंड के कांग्रेस नेता पर भी टिप्पणी

Maharashtra Election:पीएम मोदी ने अपने भाषण में झारखंड के एक कांग्रेस नेता का जिक्र किया, जिन्होंने कथित तौर पर बाहरी लोगों को सस्ते गैस सिलेंडर देने का वादा किया। इस पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी ने कहा, “क्या ऐसे नेताओं को दोबारा मौका देना चाहिए?” उन्होंने इसे देश की सुरक्षा और गरीबों के हक के खिलाफ बताया।

राहुल गांधी का बीजेपी पर पलटवार

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक रैली में बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “जो लोग कहते हैं कि मैं ‘लाल किताब’ दिखाता हूं जिसमें खाली पन्ने हैं, उन्होंने कभी संविधान को सही से पढ़ा ही नहीं।” यह टिप्पणी बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के बयान पर थी, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर “लाल किताब” के जरिए शहरी नक्सलियों और अराजक लोगों से समर्थन मांगने का आरोप लगाया था।

आज महाराष्ट्र में पीएम मोदी की कई रैलियां

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार को लेकर पीएम मोदी आज राज्य के कई शहरों में रैलियां करेंगे। दादर, मुंबई के शिवाजी पार्क में उनकी बड़ी रैली को लेकर मुंबई पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं ताकि बाकी इलाकों में ट्रैफिक सुचारू रहे। इस रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे।

चुनाव प्रचार में बढ़ता जोश

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति और महा विकास अघाड़ी दोनों ही गठबंधन जोरशोर से प्रचार में लगे हैं। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं और जनता को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही हैं। चुनाव में सभी दल अपने एजेंडे को बढ़-चढ़कर जनता के सामने रख रहे हैं।

मुद्दों पर जोर

इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कई मुद्दों पर मुकाबला है। बीजेपी जहां विकास को अपने प्रचार का आधार बना रही है, वहीं कांग्रेस मौजूदा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाकर जनता का भरोसा जीतने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें:‘बुलडोज़र एक्शन’ पर Supreme court की सख्त चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *