महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनावों के बीच विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) पर तीखा हमला किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ महायुति गठबंधन के प्रमुख चेहरा बन चुके शिंदे ने Maharashtra Election के दौरान अपने कामकाज और चुनावी रणनीति पर विश्वास जताया है।
विकास और एकता पर जोर
एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने विकास के एजेंडे पर काम किया है और इस चुनाव में भी यही प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब सभी जातियों और समुदायों को एकजुट करना है। उनका कहना है कि यह नारा किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं, बल्कि महायुति के कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के लिए है।
किसानों और गरीबों के लिए योजनाएं
शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों के लिए भावांतर योजना लागू की है, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य और बाजार मूल्य के बीच का अंतर सरकार वहन करेगी। लाडकी बहन योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को सशक्त बना रही है। विपक्ष द्वारा 3,000 रुपये देने के वादे को शिंदे ने “चुनावी जुमला” करार दिया।
महायुति में कोई मतभेद नहीं
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेकर उठ रहे सवालों पर शिंदे ने स्पष्ट किया कि अमित शाह ने महायुति और फडणवीस की Maharashtra Election में जीत सुनिश्चित करने को कहा है। “हमारा लक्ष्य महायुति की सरकार को फिर से सत्ता में लाना है।”
विपक्ष पर निशाना
शिंदे ने विपक्ष पर डर की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और MVA ने अल्पसंख्यकों और दलितों में संविधान और आरक्षण को लेकर झूठा डर पैदा किया। उनका कहना है कि सरकार की सभी योजनाओं में मुस्लिम समुदाय को भी लाभ मिल रहा है, और कांग्रेस ने उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है।
मराठा आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट
मराठा आरक्षण को लेकर शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार ने बिना किसी समुदाय के आरक्षण को प्रभावित किए 10% आरक्षण दिया है। उन्होंने दावा किया कि MVA सरकार की नाकामी के कारण सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण रद्द हुआ।
चुनाव परिणाम को लेकर आत्मविश्वास
शिंदे ने कहा कि इस बार जनता विकास और कल्याणकारी योजनाओं को आधार बनाकर वोट करेगी। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों की तुलना में महायुति मजबूत स्थिति में है और जनता उनका समर्थन करेगी।
यह भी पढ़ें: झांसी में 10 नवजात शिशुओं की मौत और 17 की हालत गंभीर,उठ रहे सवाल