Paris Olympic 2024: दूसरा ब्रॉंंज मेडल जीत कर Manu Bhaker ने रचा इतिहास

Manu Bhaker : पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड स्पर्धा (Air pistol mixed team event) में मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) ने कांस्य पदक जीतकर देश को शूटिंग में दूसरा पदक दिलाया है। इसी के साथ मनु भाकर ने एक ओलंपिक में दो मेडल जीत कर भारतीय खेल में इतिहास रच दिया है।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 30, 2024 5:13 pm

Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की निशानेबाज Manu Bhaker ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी पाकर देश का नाम ऊंचा किया है। मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक (Bronze Medal) जीता है। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 2 हो गई है। भारत के लिए दोनों ब्रॉंंज मेडल दिलाने में  मनु भाकर का ही हाथ है।

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की टीम ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। मनु भाकर पहली ऐसी एथलीट हैं जिन्होंने एक ओलंपिक में दो पदक जीते हैं। इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।

दक्षिण कोरिया के खिलाफ़ जीता मुकाबला 

मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भारत और दक्षिण कोरिया की टीम के बीच मुकाबला खेला गया। तीसरी सीरीज के बाद भारत 4-2 से आगे था। पांचवीं सीरीज के बाद भारत ने अपनी बढ़त को 8-2 तक बढ़ा दिया। आठवीं सीरीज के बाद दक्षिण कोरिया ने अंतर 10-6 तक कम कर दिया। इस दौरान भारतीय जोड़ी ने अपना संयम न खोते हुए एक आरामदायक जीत प्राप्त की।

Manu Bhaker ने रचा इतिहास 

Manu Bhaker ने 30 जुलाई को ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए इत‍िहास रच दिया है। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं । इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी एक ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीत पाया है। सुशील कुमार (Sushil Kumar) और पीवी सिंधु(P.V. Sindhu) ने जरूर दो-दो पदक जीते हैं, लेकिन ये मेडल अलग-अलग ओलंपिक खेलों में आए।

Manu Bhakar

मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था, यह मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गईं। मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए थे।  भारत का मौजूदा पेरिस ओलंपिक में यह पहला मेडल रहा। साथ ही ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल रहा।

मनु से पहले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (स‍िल्वर मेडल, एथेंस 2004), अभिनव बिंद्रा (गोल्ड मेडल, बीजिंग ओलंपिक 2008), गगन नारंग ( ब्रॉन्ज मेडल लंदन ओलंपिक 2012), विजय कुमार (स‍िल्वर मेडल पदक लंदन ओलंपिक 2012) ने शूटिंग में मेडल जीते थे।

ये भी पढ़ें: Howrah-Mumbai Train Accident : 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 150 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *