शेयर बाजार (Share Market) में तेजी और निवेशकों के सकारात्मक रुख के कारण देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों (Valuable Companies) में से 6 का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (Market Cap) पिछले हफ्ते 1,30,734.57 करोड़ रुपये (1.30 लाख करोड़ रुपये) बढ़ा है। इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे अधिक लाभ हुआ। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।
पिछले हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स 641.83 अंक या 0.87 फीसदी बढ़ा
शेयर बाजार के जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स 641.83 अंक यानी 0.87 फीसदी बढ़ गया है। स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 45,158.54 बढ़कर 7,15,218.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आंकड़ों के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank) का मार्केट कैप 28,726.33 करोड़ रुपये उछलकर 7,77,750.22 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 20,747.99 करोड़ रुपये बढ़कर 7,51,406.35 करोड़ रुपये हुआ।
आईटीसी लिमिटेड का मार्केट कैप बढ़कर 5,49,265.32 करोड़ रुपये
इस दौरान आईटीसी लिमिटेड का मार्केट कैप 18,914.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,265.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बाजार पूंजीकरण 9,487.5 करोड़ रुपये बढ़कर 6,24,941.40 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मार्केट कैप 7,699.86 करोड़ रुपये उछलकर 5,93,636.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार मूल्यांकन 26,115.56 करोड़ रुपये से घटकर 19,64,079.96 करोड़ रुपये रह गया है। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 16,371.34 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 11,46,943.59 करोड़ रुपये पर आ गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) TCS का मार्केट कैप 5,282.41 करोड़ रुपये घटकर 13,79,522.50 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का बाजार पूंजीकरण 2,525.81 करोड़ रुपये से घटकर 5,21,961.70 करोड़ रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पहले पायदान पर बनी हुई है।