Modi Government 3.0 के 100 दिन का काम काज का ब्यौरा पेश… शाह ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

मोदी सरकार 3.0 के 100 दिनों के काम काज का ब्यौरा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सामने पेश कर दिया है. रिपोर्ट पेश करने के बाद अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत को दुनिया में सम्मान दिलाया है और गरीबों के हित में काम किया है. पिछले 10 साल में देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है और मोदी को 15 देशों ने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 17, 2024 12:49 pm

Modi Government ने देश दुनिया में भारत का मान बढ़ाया
मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने सरकार के कामकाज का रिपोर्ट पेश किया है. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत को दुनिया में सम्मान दिलाया है. सरकार गरीबों के हित में लगातार काम कर रही है. पिछले 10 साल में देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत हुई है.

पीएम मोदी को 15 देशों का सर्वोच्च पुरस्कार
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 10 साल में दुनिया के 15 अलग अलग राष्ट्रों ने अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है, इससे न केवल प्रधानमंत्री जी का बल्कि देश का भी गौरव बढ़ा है.

100 दिन में 15 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू
सरकार के काम काज ब्यौरा देते हुए अमित शाह ने कहा कि 60 साल के बाद पहली बार देश में राजनीतिक स्थिरता का माहौल आया है. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं. इन 100 दिनों में लगभग 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को शुरू किया गया है.

गृहमंत्री ने गिनाईं Modi Government की उपलब्धियां
100 दिन में 3 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं घोषित भी की हैं और इनको लागू करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. महाराष्ट्र के वधवान में 76 हजार करोड़ की लागत से मेगा पोर्ट बनेगा, जो पहले दिन से ही विश्व के 10 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल होगा.49 हजार करोड़ की लागत से 25 हजार गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने की योजना शुरू की गई है। ये योजना 100 की आबादी वाले गांवों को भी जोड़ेगी. 50,600 करोड़ की लागत से भारत की बड़ी सड़कों को बढ़ाने का निर्णय भी मोदी सरकार ने किया है. वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पश्चिम बंगाल में बागडोगरा, बिहार में बिहटा एयरपोर्ट का उन्नयन और अगत्ती एवं मिनिकॉय में नई हवाई पट्टी बनाकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम आगे बढ़े हैं. बेंगलुरु मेट्रो, पुणे मेट्रो, ठाणे इंटीग्रेटेड रिंग मेट्रो और अन्य कई मेट्रो के प्रोजेक्ट भी हमने इन 100 दिन में आगे बढ़ाए हैं.

कृषि क्षेत्र में तेज विकास
अमित शाह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में पीएम किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त में 9.5 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं. अभी तक कुल 12 करोड़ 33 लाख किसानों को 3 लाख करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं.
उन्होंने कहाकि 7 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके साथ ही OROP का तीसरा संस्करण लागू कर दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 1 करोड़ घर शहरी इलाकों में और 2 करोड़ घर ग्रामीण इलाकों में बनेंगे. युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के पीएम पैकेज की घोषणा की गई है. 5 साल में 4 करोड़ 10 लाख युवाओं को इसका लाभ पहुंचने वाला है. 1 करोड़ युवाओं को टॉप कंपनी में इंटर्नशिप के अवसर, अलाउंस और एकमुश्त सहायता राशि देने का भी निर्णय हमारी सरकार ने किया है। केंद्र सरकार ने भी कई हजार नियुक्तियों की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:-बीजेपी लोकसभा चुनाव में 303 कैसे आ गई 240 सीट पर, Nitin Gadkari ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *