लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद देशभर के लोग तत्काल यह जानना चाहते हैं कि किसकी सरकार बन रही. चुनाव से पहले ओपनियन पोल और चुनाव के बाद एग्जिट पोल का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. तो 20024 लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल सामने आ गया है. लगभग सभी एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में फिर से मोदी सरकार की वापसी होते हुए दिख रही है.वहीं INDIA गठबंधन फिर से विपक्ष में जाती हुई नर आ रही है.
दक्षिण भारत में भी बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही बीजेपी
विपक्ष ने चुनाव में दावा किया था बीजेपी दक्षिण में साफ है और उत्तर में हाफ है. लेकिन एग्जिट पोल के जो नतीजे बता रहे हैं वो चौकाने वाले हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिण में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रही है.कर्नाटक, तेलंगाना ,केरल में बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है. बंगाल में पार्टी बहुत ज्यादा अच्छा करते हुए दिख रही है.
टाइम्स नाउ के Exit Poll में फिर से मोदी सरकार
टाइम्स नाउ नवभारत ERG के एग्जिट पोल में मोदी सरकार सत्ता में वापसी करती दिख रही है. सर्वे के अनुसार, NDA को 358 सीट मिल सकती है, INDIA गठबंधन को 132 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 53 सीटें जा सकती हैं
एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में भी खिला कमल
एबीपी न्यूज-सीवोटर के एग्जिट में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 353-383 सीटें, इंडिया गठबंधन को 152-182 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिलने की संभावना है.
एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल बीजेपी 400 पार
आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में बीजेपी 400 पार के आंकड़े को पार कर सकती है. आजतक के में बीजेपी को 361 से 401 सीटें जीतने का अनुमान है. इंडिया गठबंधन को 131 से 166 सीटें मिलने की संभावना है.
Republic Double Exit Poll के नतीजे
Republic PMARQ EXIT Poll के मुताबिक NDA को 359 और INDIA गठबंधन 154, जबकि अन्य को 30 मिलने का दावा किया गया है. Republic Matrize EXIT Poll का अनुमान है कि NDA को 353 से 368 और INDIA गठबंधन को 118-133, जबकि अन्य को 43-48 सीटें मिल सकती हैं.
4 जून को आएगा चुनाव परिणाम
ये तो चुनाव के बाद के एग्जिट पोल के नतीजे हैं. चार जून को असली रिज्लट का पता चलेगा. अब लोगों को चार जून का इंतजार है. अगर एग्जिट पोल के मुताबिक ही चार जून को चुनाव परिणाम आते हैं तो पीएम मोदी जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. नेहरू के बाद मोदी ऐसे दूसरे पीएम होंगे जो लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगे.
विपक्ष को नहीं एग्जिट पोल पर भरोसा
एग्जिट पोल के नतीजों से जहां बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है वही विपक्ष को एग्जिट पोल पर बिल्कुल ही भरोसा नहीं है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट को नकारते हुए कहा कि चार जून को परिणाम INDIA गठबंधन के समर्थन में आएगा और केंद्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी.