Monsoon Skincare Tips : बारिश का मौसम आते ही मन के अंदर बारिश में भीगने की ख्वाहिश जाग उठती है। झूमकर जब बादल बरसता है तो कई लोग घर से निकलकर मौसम का मज़ा लेते हुए भीगने लगते हैं, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी खुशी गायब हो जाती है। क्योंकि उनके त्वचा पर खुजली होने लगती है। कई बार लाल-लाल चकत्ते (Rashes) निकलने लगते हैं। कई लोगों को बारिश के पानी से एलर्जी होती है, जिसकी वजह से ये समस्या होती है। हम इस बताते बारिश के मौसम में त्वचा की देखभाल (Monsoon Skincare Tips) कैसे करनी है।
सबसे पहला सवाल है कि एलर्जी क्यों होती है….
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के मुताबिक बारिश का पानी साफ नहीं होता है। इसमें टॉक्सिक एलिमेंट्स (Toxic Elements ) और पोल्यूटेंट पार्टिकल (Pollutant Particles) पाए जाते हैं। बारिश के पानी में धूल के कण, कॉपर और जहरीले केमिकल्स होते हैं। संवेदनशील स्किन जब बारिश के पानी के संपर्क में आते हैं तो उसमें मिला केमिकल्स और धूलकण एलर्जी का कारण बनते हैं।
नमी भी बन सकती है इंफेक्शन की वजह
इसके साथ ही कई बार नमी भी फंगल इंफेक्शन की वजह बनती है। बारिश में भीगने के बाद अगर अच्छी तरह स्किन को ड्राई नहीं किया जाता है तो नमी की वजह से फंगल इंफेक्शन हो सकता है। फोड़े और फुंसी जैसे चर्म रोग भी होते हैं। अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है तो फिर बारिश के पानी में नहाने नहीं जाएं। अगर मन बहुत करता है तो फिर पहली बारिश में बिल्कुल ना नहाएं। बारिश थोड़ी देर हो जाए उसके बाद नहाने जाए। और फिर घर पर आकर शावर लें। इसके बाद बॉडी और बालों को अच्छी तरह ड्राई करें। अगर नमी कही भी रह जाती है तो वो इंफेक्शन की वजह बन सकती है।
एलर्जी से बचने के उपाय
बारिश में भीगने से बचें : यदि आपको एलर्जी की समस्या है, तो बारिश में न भीगने का प्रयास करें। छाता, रेनकोट और वाटरप्रूफ जूतों का उपयोग करें, ताकि आप बारिश के पानी से बच सकें।
ये भी पढ़ें: Economic Survey 2024: आखिर क्यों आसमान छू रहे आलू,प्याज, टमाटर के दाम ?