Movie Review : मर्डरबाद में इमोशन,थ्रिल, मिस्ट्री का जबरदस्त तड़का.. क्लाइमेक्स जबरदस्त

आप यह जानकर हैरान होंगे कि इस हफ्ते रिलीज हुई 'मर्डरबाद' के निर्माता , निर्देशक और लेखक अर्नब चटर्जी ने अपनी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर करीब 14 साल की उम्र से काम शुरू कर दिया था और 18 साल के होने पर फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू की। राजस्थान और वेस्ट बंगाल की कई आउटडोर लोकेशन पर शूट अपनी इस फिल्म के लिए साठ की उम्र पार कर चुके अंजन श्रीवास्तव, अमोल गुप्ते के साथ-साथ अनुभवी एक्टर मनीष चौधरी को भी निर्देशित किया।

Written By : ध्रुव गुप्ता | Updated on: July 18, 2025 6:24 pm

फिल्म मर्डरबाद फिल्म की मीडिया स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म का शो खत्म होने के बाद क्रिटिक्स का रिस्पॉन्स लेने दिल्ली के लग्जरी डिलाइट डायमंड सिनेमा में अर्नब खास तौर से कोलकाता से दिल्ली आए। उनका यही जुनून बताता है कि आने वाले दिनों में उनका नाम बॉलीवुड (Bollywood) के नामी निर्देशकों की लिस्ट में शामिल होगा। यहां उनसे विशेष बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि 8 साल की उम्र से ही शार्ट फिल्में बनाने का ऐसा चस्का लगा कि मर्डरबाद जैसी फीचर फिल्म बनाई। अर्नब कहते हैं मैंने फिल्म को किसी स्टूडियो में सेट लगवाकर आराम से शूट करने की बजाय रियल लोकेशन पर शूट किया। राजस्थान के जयपुर शहर से यहां की कई आउटडोर लोकेशन और एक पैलेस के अलावा न्यू जलगपाईगुड्डी के कई लोकेशन पर भी इस फिल्म को शूट किया गया है।

स्टोरी प्लॉट

मेरी नजर में यह फिल्म आपको भयावह और कुछ वीभत्स दृश्यों को दिखाती है जिन्हें देखना आप शायद पसंद नहीं करें लेकिन स्क्रिप्ट की डिमांड इन सींस की थी और ये स्टोरी का अहम हिस्सा बने। प्रश्न से जकड़ लेता है, जयपुर के होटल में अलग-अलग शहरों से आए टूरिस्ट का एक ग्रुप रुका हुआ है जिसमें लंदन की टूरिस्ट भी शामिल है। गाइड और बस का ड्राइवर इन टूरिस्ट के साथ इसी होटल में रुका है। अचानक एक टूरिस्ट यहां से गायब हो जाती है।

इस राजस्थानी महल में बने होटल की शांत लेकिन भयावह पृष्ठभूमि के इर्द गिर्द घूमती यह कहानी मर्डर, पोस्टमार्टम हाउस के घिनौने सच और श्मशान से घूमती इस थ्रिलर फिल्म का क्लाइमेक्स आपको बेचैन कर देगा। होटल से गायब हुई एक टूरिस्ट की यह कहानी जल्दी ही रहस्यों और एक कुंठा ग्रसित युवक का वीभत्स चेहरा पेश करती है जो आपको चौंका देगा।

ओवर ऑल

रोमांस इमोशनल भावनाओं और रहस्य से भरी फिल्म की कहानी बाद में एक खतरनाक रूप में बदलकर एक ऐसी भूलभुलैया में प्रवेश करती है जहां से निकलना आसान नहीं है। निर्देशक अर्नब की कहानी और किरदारों पर फिल्म की शुरुआत में पकड़ कमजोर है लेकिन इंटरवल के बाद फिल्म आपको सीट से बांध सी देती है। अर्नब ने मंझे हुए दिग्गज कलाकारो के साथ न्यू कमर्स स्टार्स से अच्छा काम लिया है। नकुल सहदेव और कनिका कपूर की जोड़ी जमी है लेकिन फिल्म नगरी में लंबी पारी खेलने के लिए इन्हें अभी बहुत कुछ सीखना बाकी है। अर्नब की यह फिल्म क्लाइमेक्स के दौरान बांग्ला बैकग्राउंड में एंट्री करती है लेकिन फिल्म का अहम मोड है। फिल्म का क्लाईमेक्स हम आपको बिल्कुल नहीं बताएंगे इसके लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा लेकिन फैमिली क्लास की कसौटी पर फिल्म फिट नहीं रहेगी, लेकिन कुछ बिल्कुल नया और थ्रिलर देखने वाले दर्शक फिल्म को पसंद करेंगे।

कलाकार: शाकिर हाशमी, नकुल रोशन सहदेव, कनिका कपूर, मनीष चौधरी,अमोल गुप्ते,मसूद अख्तर,सलोनी बत्रा

निर्माता, लेखक, निर्देशक: अर्नब चटर्जी

सेंसर सर्टिफिकेट: यू ए, अवधि: 143 मिनट

रेटिंग- 3/5

ये भी पढ़ें – ‘Metro..इन दिनों’: रिश्तों की नई परतें खोलती दिल छूने वाली फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *