रोहतक स्वर्णकार समाज के उत्थान को लेकर एक राष्ट्रीय महाअधिवेशन रविवार 6 अप्रैल को रोहतक सेक्टर -1 के नूर गार्डन में संपन्न हुआ, जिसमें देश भर से स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का आयोजन रोहतक के विश्व प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य सत्य प्रकाश आर्य और रोहतक के महाराजा अजमीढ़ जी सुनार सेवा संस्थान के साथ मिलकर दिल्ली और मुंबई के स्वर्णकार समाज के कई संगठनों द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार रखे । साथ ही कई कुप्रथाओं को समाप्त करने की बात कही।
देश के कई शहरों से आये गणमान्य लोगों ने समाज को आगे बढ़ाते हुए हमारे युवाओं को रोजगार एवं बच्चों की उच्च शिक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई , इस आयोजन में महिला शक्ति ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और समाज के हित में पूरा सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम में समाज के उत्थान संगोष्ठी के अलावा स्वर्णकार युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भी हुआ, जिसके लिए समाज के कई लोग अपने बच्चों के साथ आये थे, जिन्होंने आपस में मिलकर चर्चा की , कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रतिष्ठित नागरिकों का मान सम्मान किया गया , साथ ही स्वर्णकार समाज की एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर ग़ाज़ियाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता सचिन स्वर्णकार ने समाज को आगे बढ़ने के लिए कई सुझाव रखे साथ ही सही उम्र में बच्चों की शादी करने की बात की। कार्यक्रम में परंपरागत तौर पर सनातन हिंदू नव वर्ष का उत्सव भी मनाया गया , सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी , रामनवमी का अवसर होने के कारण सभागार जय श्री राम ने नारों से गूँज उठा।
कार्यक्रम में सुरेंद्र वर्मा, राजेश कुमार, जगदीश वर्मा ,विनय वर्मा , राज कुमार वर्मा और कई समाजसेवी और राजनीति से जुड़े लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
ये भी पढ़ें :-फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल और रणदीप हुड्डा
This article is packed with great information and is very helpful.
The website is an excellent resource for
learning.
It’s going to be end of mine day, but before end I am reading this fantastic paragraph
to increase my knowledge.
0eymwy