NEET 2024 : परीक्षा गड़बड़ी की जांच CBI के हवाले…शिक्षा मंत्रालय का फैसला

मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच अब सीबीआई (CBI investigation) करेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने ये फैसला लिया है.

अब CBI करेगी NEET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच
Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 23, 2024 7:23 am

NEET परीक्षा में गड़ब़ड़ी की जांच CBI करेगी

NEET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच सरकार ने CBI से कराने का फैसला किया है. NEET परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ देशभर में छात्रों के साथ राजनीतिक दलों के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) ने पूरे मामले की जांच  सीबीआई (CBI investigation) से कराने का फैसला लिया.

गुजरात, बिहार, झारखंड, राजस्थान, यूपी से जुड़े तार

NEET परीक्षा में पेपर लिक होने के तार गुजरात, बिहार, झारखंड, राजस्थान और यूपी से जुड़ रहे हैं. इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. देश के अलग अलग हिस्सों तार जुड़े होने पर शिक्षा मंत्रालय ( Education Ministry) ने CBI से जांच (CBI investigation) कराने की अनुशंसा की है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर हैं याचिकाएं, CBI जांच की थी मांग
NEET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच CBI और ED से कराने की मांग को लेकर छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट (Supreem Court) में याचिका दायर की थी. परीक्षा में शामिल 10 छात्रों की ओर से दायर याचिका में बिहार पुलिस (Bihar Police) को मामले की जांच में तेजी लाने और सुप्रीम कोर्ट( Supreem Court) के सामने रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है. याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता परीक्षा रद्द होने के परिणामों से पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में क्या-क्या ?

याचिका के अनुसार, 2024 की NEET UG परीक्षा में कई अन्य अनियमितताएं थीं, परीक्षार्थियों को समय पर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने में अधिकारियों की ओर से घोर लापरवाही बरती गयी. कुछ जगहों पर प्रश्नपत्रों का गलत सेट वितरित किया गया और बाद में वापस मांग लिया गया.

5 मई को आयोजित हुई थी परीक्षा, 4 जून को आया था परिणाम

NEET परीक्षा 5 मई को देशभर के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और लगभग 24 लाख छाात्र इसमें शामिल हुए थे. परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन इसे समय से पहले ही 4 जून को घोषित कर दिया गया. क्योंकि आंसर शीट का मूल्यांकन पहले पूरा हो गया था. रिजल्ट में भारी गडबड़ी के आरोप को लेकर देश के शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके साथ ही सियासत भी खूब हो रही है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर हमलावर है और 24 जून से ही संसद का सत्र शुरू हो रहा है।

UGC NET 2024 परीक्षा की भी जांच करेगी CBI

इसके पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने UGC NET की परीक्षा रद्द करते हुए CBI जांच का आदेश दिया था. शिक्षा मंत्रालय को UGC NET की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत साइबर सिक्योरिटी से मिली थी, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर CBI जांच का आदेश दिया गया.

उल्लेखनीय है कि  NEET 2004 मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है और 8 जुलाई को फाइनल सुनवाई होनी है। छात्रों ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा का परिणाम रद्द कर फिर से NEET आयोजित करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *