NEET EXAM 2024 पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि 1563 स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1,563 से अधिक उम्मीदवारों के परिणामों की समीक्षा के लिए एक समिति बनाई गई है, जिन्हें एनईईटी-यूजी (NEET -UG) के लिए के दौरान हुए समय के नुकसान की भरपाई के लिए ‘ग्रेस मार्क्स’ दिए गए थे।
दोबारा परीक्षा देने का है विकल्प
SC को बताया कि समिति ने 1,563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द करने का फैसला लिया है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि परीक्षाएं 23 जून को आयोजित की जाएंगी और रिजल्ट 30 जून से पहले घोषित किए जाएंगे।
30 जून को आएगा री-नीट एग्जाम का परिणाम (Re-NEET Result Date)
केंद्र सरकार के वकील ने बताया कि इस परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा। 30 जून को रिजल्ट आने के बाद एक नया स्कोर कार्ड तैयार होगा। अदालत ने अब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 8 जुलाई की तारीख दी है। याचिका दायर करने वालों को फैसले का इंतजार करने के लिए कहा है।
NEET मामले में NTA से जवाब तलब, काउंसलिंग पर ये कहा
परीक्षा में शामिल न होने पर बगैर ग्रेस मार्क्स वाले अंक लागू होंगे
एनटीए ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, अगर वो NEET 2024 Re-Exam में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके बिना ग्रेस मार्क्स वाले अंक लागू होंगे। यानी , अगर ग्रेस मार्क्स के साथ किसी को 715 अंक मिले हैं, लेकिन ग्रेस के बिना उसके अंक 635 हैं, तो 635 नंबर पर ही रैंक मिलेगी।
NEET Scam: दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
गुरुवार को नीट पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ,”मामले की जांच होगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नीट की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी।”हालांकि एजुकेशन मिनिस्टर ने नीट पेपर लीक की बात से इनकार किया है।