Nepal Bus Accident: हादसा नेपाल की राजधानी काठमांडू से 190 km दूर तनहुन जिले के मासर्यागडी नदी में हुआ। आज सुबह 11:30 बजे बस के गिरने से हुआ। बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी और इसमें ज्यादातर महाराष्ट्र के यात्री सवार थे, वे नेपाल घूमने के लिए आए थे, हादसे के समय उनकी दूसरी बस मुगलिंग में रुककर पहली बस का इंतजार कर रही थी। बस के नदी में गिरने से 14 यात्रियों की मौत हो गई और 31 घायल हैं, कुल मिलाकर 42 यात्री बस में सवार थे। 25 को सेना और पुलिस ने मिलकर बचाया और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की है दुर्घटना की शिकार बस
हादसे की शिकार बस का नंबर – UP-53 FT 7623 है और यह गोरखपुर के केसरवानी टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी की मालिक शालिनी केसरवानी के नाम रजिस्टर्ड है। इस बस के साथ दो और बसे रजिस्टर्ड है। तीनों बसों में 110 यात्री सवार थे जिसमें ज्यादातर यात्री महाराष्ट्र से है और बुकिंग चार महीने पहले केसरवानी ट्रेवल्स से ही कर ली थी। इन सब का प्लान 20 अगस्त 2024 से नेपाल घूमने का था और वापसी 29 अगस्त को होनी थी, लेकिन इससे पहले ही हादसा हो गया।
कैसे हुआ हादसा
बस मालिक विष्णु केसरवानी ने बताया कि 4 महीने पहले महाराष्ट्र से तीन बसों की बुकिंग की गई थी, नेपाल घूमने जाने के लिए। उसके बाद कुल 110 यात्री ट्रेन से इलाहाबाद पहुंचे। वहां से सबसे पहले यह लोग चित्रकूट,अयोध्या, गोरखपुर,सुनौली और लुंबिनी गए, इसके बाद सभी पोखरा शहर भी घूम कर आए। आज सुबह सभी तीन बसों में सवार होकर काठमांडू जाने के लिए रवाना हुए। UP-53 FT नंबर बस जो नेपाल के तनहुन जिले से होते हुए जा रही लेकिन सुबह 11:30 बजे मासर्यागडी नदी के पास बस अनियंत्रित गई और ड्राइवर उस पर काबू नहीं पा सका और बस सीधा 150 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों की मौत हो गई, हर तरफ चीख पुकार मच गई, लेकिन संयोग से एक पुलिस की गाड़ी वहां से गुजर रही थी, उन्होंने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचना शुरू किया, पांच की हालत नाजुक है। लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होता देख नेपाल पुलिस ने सेना को घटना की सूचना दे दी।
पुलिस और सेना कि कौन सी टीम Nepal Bus Accident के बचाव कार्य में लगी है
नेपाल सशस्त्र पुलिस बल(APF) की 45 जवानों की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। इसके अलावा नेपाल सेना का एक एमआई 17 हेलीकॉप्टर मेडिकल टीम को लेकर काठमांडू से तनहुन रवाना हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाराजगंज एसडीएम को घटनास्थल पर भेजा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ का निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी घटना का संज्ञान लेते हुए रिलीफ कमिश्नर जीएस नवीन से नेपाली अधिकारियों के संपर्क में रहने को कहा। घटना के बारे में नेपाल में मौजूद भारतीय पुलिस के सीनियर अधिकारियों के साथ तालमेल बनाया जा रहा है।
Nepal Bus Accident पर पुलिस का बयान
नेपाली पुलिस ने बताया है कि उन्होंने घटनास्थल से 25 लोगों को बचाने में कामयाबी हासिल की और घायलो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस किस वजह से नदी में गिरी इसकी जांच की जा रही है
यह भी पढे
Bulandshahr Accident : बस और पिकअप की टक्कर में 12 लोगों की मौत, 25 घायल