इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विमेंस T20 World Cup का नया शेड्यूल घोषित कर दिया है। टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से ही शुरू होकर 20 अक्टूबर तक चलेगा। भारत-पाकिस्तान मैच 6 अक्टूबर को दुबई में होगा।
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप पहले बांग्लादेश में खेला जाना था, लेकिन देश में हुए राजनीतिक तख्तापलट के बाद ICC ने टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट कर दिया। अब शारजाह और दुबई में टूर्नामेंट के सभी मैच होंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों दोनों के लिए ‘रिजर्व डे’ रखा गया है ।
दो ग्रुप में बांटी गई 4-4 टीमें
टूर्नामेंट के ग्रुप ए में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, 2020 की उपविजेता भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं। ये सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी, और इनमें से दो बेस्ट टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड हैं। इसमें से भी दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
भारत का शेड्यूल
टीम इंडिया 29 सितंबर को वेस्टइंडीज और 1 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी. महिला T20 World Cup में भारत अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में करेगा. 6 तारीख को यहीं पाकिस्तान से मुकाबला होगा. 9 अक्टूबर को दुबई में श्रीलंका से मैच होगा. इसके बाद टीम शारजाह जाएगी. वहां 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी.
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे
विमंस T20 World Cup 2024 का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को दुबई में और दूसरा 18 अक्टूबर को शारजाह में होगा। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल में खिताब के लिए भिड़ेंगी। फाइनल मैच 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे है। खास बात यह है कि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है तो पहला सेमीफाइनल खेलेगी।
टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है :
3 अक्टूबर, गुरुवार, बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह
3 अक्टूबर गुरुवार, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, शारजाह
4 अक्टूबर, शुक्रवार, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दुबई
4 अक्टूबर, शुक्रवार, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
5 अक्टूबर, शनिवार, बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, शारजाह
5 अक्टूबर, शनिवार, आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, शारजाह
6 अक्टूबर, रविवार, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
6 अक्टूबर, रविवार, वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड, दुबई
7 अक्टूबर, सोमवार, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह
8 अक्टूबर, मंगलवार, आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, शारजाह
9 अक्टूबर, बुधवार, दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, दुबई
9 अक्टूबर, बुधवार, भारत बनाम श्रीलंका, दुबई
10 अक्टूबर, गुरुवार, बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह
11 अक्टूबर, शुक्रवार, आस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, दुबई
12 अक्टूबर, शनिवार, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, शारजाह
12 अक्टूबर, शनिवार, बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, दुबई
13 अक्टूबर, रविवार, इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह
13 अक्टूबर, रविवार, भारत बनाम आस्ट्रेलिया, शारजाह
14 अक्टूबर, सोमवार, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
15 अक्टूबर, मंगलवार, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई
17 अक्टूबर, गुरुवार, पहला सेमीफाइनल , दुबई
18 अक्टूबर, शुक्रवार, दूसरा सेमीफाइनल , शारजाह
20 अक्टूबर, रविवार, फाइनल, दुबई।
ये भी पढ़ें :-चार लाख Fake Certificate बनाने के मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार