NIA के आईजी की बेटी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत,डॉक्टर बता रहे हृदयाघात

लखनऊ के राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की एक छात्रा की मौत का एक मामला सामने आया है। अनिका रस्तोगी नामक छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई । घटना 31 अगस्त रात 10 बजे की है। छात्रा एलएलबी के थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 2, 2024 10:10 pm

NIA IG Daughter’s death: लखनऊ के राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 31 अगस्त की रात 10  बजे अनिका रस्तोगी नाम की छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। अनिका  LLB थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। उसके पिता नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) के महानिरीक्षक (IG) हैं।

रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत का खुलासा 31 अगस्त की रात तब हुआ  जब  अनिका की रूम मेट  रात को सोने के लिए हॉस्टल के रूम में लौटी लेकिन अनिका ने दरवाजा नहीं खोला। अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियक अटैक बताया है। लेकिन परिवारजन यह मानने को तैयार नहीं है, इसलिए पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

कैसे हुआ घटना का खुलासा

घटना 31 अगस्त की रात अनिका रस्तोगी LLB यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से हॉस्टल के अपने रूम में वापस आ गई थी। लेकिन कुछ देर बाद अनिका की रूम मेट सोने के लिए कमरे में वापस आई, उसने जोर से दरवाजा खटखटाया। लेकिन अंदर से अनिका दरवाजा नहीं खोल रही थी, इसलिए कुछ देर बाद रूममेट ने हॉस्टल के अन्य स्टूडेंट्स के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा और अंदर अनिका को बेहोशी की हालत में पाया। अनिका को तुरंत पास के अपोलो हॉस्पिटल में लेकर जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। डॉक्टरो ने मौत का कारण  कार्डियो अटैक बताया है।

LLB यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का बयान

अनिका के साथ पढ़ने वाली छात्राओं ने बताया कि अनिका एक होनहार लड़की थी। वह पढ़ने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के अन्य कार्यक्रमों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती थी। हमेशा दूसरों की मदद करती थी। छात्राओं का कहना है कि अनिका को कार्डियो अटैक हुआ है यह बात उनके गले से नीचे नहीं उतर रही है। अनिका की मौत किसी और वजह से हुई है।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि अनिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा

यह भी पढ़ें :-

Tragic Death: डांस करती महिला की चुनरी जनरेटर में फंसी, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *