Nirmala Sitharaman ने बनाया रिकॉर्ड, 7 वीं बार पेश करेंगी बजट

निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए वित एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। सीतारमण जल्‍द ही चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेंगी, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक (एनडीए) सरकार की प्राथमिकता तथा विकसित भारत की दिशा तय करेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रालय के अधिकारियों के साथ
Written By : पी. शंकर | Updated on: June 12, 2024 10:27 pm

निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए वित एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। सीतारमण जल्‍द ही चालू वित्‍त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेंगी, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक (एनडीए) सरकार की प्राथमिकता तथा विकसित भारत की दिशा तय करेगा।

जुलाई में लगातार सातवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी सीतारमण
नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्‍त मंत्रालय के कार्यालय में वित्‍त सचिव टी. वी. सोमनाथन, मुख्‍य आर्थिक सलाहकार और अन्य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने सीतारमण का स्वागत किया। इस अवसर पर वित्‍त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी इस दौरान मौजूद थे। वित्‍त मंत्री सीतारमण ने एक फरवरी, 2024 को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश किया था। जुलाई में सीतारमण लगातार सातवां केंद्रीय बजट और लगातार छठा पूर्ण बजट पेश करके रिकॉर्ड बनाएंगी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट अगले महीने पेश किए जाने की संभावना है।

वित्‍त मंत्री को सचिवों ने मौजूदा नीतिगत मुद्दों की दी जानकारी
वित्‍त मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक कार्यभार संभालने के बाद वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री सीतारमण को विभिन्न विभागों के सचिवों द्वारा मौजूदा नीतिगत मुद्दों की जानकारी दी गई। सीतारमण ने कहा कि सरकार अपने नागरिकों के ‘‘जीवन की सुगमता’’ सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस संबंध में सरकार आगे भी कदम उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि 2014 से किए गए सुधार जारी रहेंगे, जिससे भारत व्यापक आर्थिक स्थिरता तथा वृद्धि हासिल करेगा।

सीतारमण ने लगातार दूसरी बार वित्‍त मंत्री बनने का बनाया रिकॉर्ड
सीतारमण ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए वित्‍त मंत्री के तौर पर शामिल होने वाली पहली महिला का रिकॉर्ड बनाया है। अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं है। 2017 में वह पहली महिला रक्षा मंत्री बनी थी, जबकि इससे पहले वह वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री थीं। अरुण जेटली (पूर्व वित्त मंत्री 2014-19) के बीमार होने पर सीतारमण ने 2019 के आम चुनाव के बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त विभाग का प्रभार संभाला था।

पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत में पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री है। इससे पहले इंदिरा गांधी ने भारत की प्रधानमंत्री रहते हुए थोड़े समय के लिए अतिरिक्त विभाग के रूप में वित्त का कार्यभार संभाला था। सीतारमण का जन्म 18 अगस्त 1959 को मदुरै में रेलवे में कार्यरत नारायण सीतारमण और सावित्री के घर हुआ था। सीतारमण ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर और एम. फिल की डिग्री हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *