राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में “ऑपरेशन सिंदूर” का विशेष उल्लेख करते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की दृढ़ इच्छाशक्ति और बहादुरी की ऐतिहासिक मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान हमारी सेनाओं की क्षमता और राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति अटूट संकल्प का प्रतीक है। राष्ट्रपति मुर्मू ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को आत्मसात करें और नए भारत के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत और हरित ऊर्जा जैसे विषयों पर बल देते हुए कहा कि “हमारा लोकतंत्र हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और एकजुट होकर ही हम भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।”
इस अवसर पर राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। लाल किले की प्राचीर से शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उनके भाषण में विकास, सुरक्षा, और वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका जैसे मुद्दे प्रमुख रहने की संभावना है।
दिल्ली की सुरक्षा बढ़ी
स्वतंत्रता दिवस को लेकर राजधानी दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। 50,000 से अधिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल और विशेष एजेंसियों के जवान शामिल हैं। लाल किले और उसके आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा घेरा बनाकर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इस बाद स्वतंत्रता दिवस की शाम के समय देशभर के 140 से अधिक प्रमुख स्थानों पर सैन्य बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे. समारोह में ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और थीम प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया जाने वाला है।
भीड़ प्रबंधन और संभावित खतरों से निपटने के लिए विशेष एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं। दिल्ली के सभी प्रमुख स्थानों, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है। लाल किले तक आने वाले मार्गों पर तीन स्तर की सुरक्षा घेराबंदी की गई है।
देशभर में सरकारी भवनों और ऐतिहासिक स्थलों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है। विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामाजिक संस्थानों में भी विशेष कार्यक्रमों की तैयारी की गई है। जनता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर उत्साह साफ देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें :-<कश्मीर में त्रासदी : किश्तवाड़ में मचैल माता यात्रा मार्ग पर बादल फटने से 52 लोगों की मौत, 50 घायल
https://shorturl.fm/5nnGg
profesyonel su kaçağı tespiti İstanbul Ekip oldukça güvenilir ve deneyimli, su kaçağı sorunumu hemen hallettiler. https://climbersfamily.com/read-blog/203306
https://shorturl.fm/EyYmu
https://shorturl.fm/22ghZ
https://shorturl.fm/QspEg