पाकिस्तान की ओर से जारी है ड्रोन हमले, भारत दे रहा माकूल जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। शुक्रवार, 9 मई की रात भी पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन हमले किेए जा रहे हैं। भारत की ओर से भी माकूल जवाब दिया जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर ड्रोन हमले, मिसाइल हमले और गोलीबारी के आरोप लगा रहे हैं। पाकिस्तान लगातार भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। भारत के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान संभवत: तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। 

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: May 10, 2025 12:26 am

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। शुक्रवार, 9 मई की रात भी पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन हमले किेए जा रहे हैं। भारत की ओर से भी माकूल जवाब दिया जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे पर ड्रोन हमले, मिसाइल हमले और गोलीबारी के आरोप लगा रहे हैं। पाकिस्तान लगातार भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। भारत के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान संभवत: तुर्की निर्मित ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। 

पाकिस्तान जम्मू, पुंछ, उरी, बारामूला, जैसलमेर और पोखरण में लगातार ड्रोन से हमले कर रहा है हालांकि पाकिस्तान की ओर से दागे गए मिसाइलों और ड्रोन को भारतीय वायु रक्षा प्रणालियां सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दे रही हैं।

पुंछ में सीमा पार से भारी गोलीबारी और ड्रोन हमलों से एक गुरुद्वारा, एक स्कूल और कई घर क्षतिग्रस्त हुए। अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने सुबह 4:30 बजे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, जो शाहपुर सीमा चौकी के पास भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। जैसलमेर ओर पोखरण में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिशें की गईं, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने विफल कर दिया।

जवाब में भारत की ओर से बहावलपुर (अहमद शरकिया), सियालकोट और शकरगढ़ में हमले किए गए जिससे पाकिस्तान को काफी नुकसान होने की खबर है। मुल्तान और रहीम यार खान में भी भारतीय ड्रोन और मिसाइल हमलों से दहशत फैल गई। लाहौर और कराची में भारतीय ड्रोनों ने तबाही मचाई। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी और ड्रोन हमलों मे 15 नागरिकों की मौत होने की खबर है। इनमें 4 बच्चे है। इनके अलावा 43 लोग घायल हैं। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में 31 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली है जबकि 46 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

24 एयरपोर्ट 15 मई की सुबह तक बंद

इस बीच नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 24 हवाई अड्डों को 15 मई की सुबह तक उड़ान के लिए बंद कर दिया है। इनमें पंजाब  के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवाड़ा, पठानकोट एयरपोर्ट, हिमाचल प्रदेश के भुंतर, शिमला, कांगड़ा-गग्गल एयरपोर्ट, केंद्र शासित प्रदेश का चंडीगढ़ एयरपोर्ट, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के श्रीनगर, जम्मू, लेह एय़रपोर्ट, राजस्थान के किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर एयरपोर्ट और गुजरात के मुंद्रा, जामनगर, हीरासर, पोरबंदर, केशोद, कांडलाऔर भुज एयरपोर्ट बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें :- भारत-पाकिस्तान युद्ध : ड्रोन हमलों के जवाब में इस्लामाबाद तक बरसाए रॉकेट, F-16 और JF-17 को मार गिराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *