सीजफायर के बावजूद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थीं इसलिए तमाम ड्रोन हमले नाकाम कर दिए गए। जम्मू, पठानकोट, सांबा और फिरोजपुर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इन सभी जगहों पर ब्लैकआउट कर दिया गया। पाकिस्तान ने इन सभी शहरों में ड्रोन से हमला किया जिसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया। अमृतसर में चार ड्रोन को मार गिराया गया। इसी तरह राजस्थान के जैसलमेर में दो ड्रोन को गिराया गया। श्रीगंगानगर में भी रेड अलर्ट जारी कर आम लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया और शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर ब्लैकआउट कर दिया गया।
जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा और नौशेरा में पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए जिसे भारतीय रक्षा प्रणाली से मार गिराया गया। पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरीडोर को ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की गई जिसे सेना ने नाकाम कर दिया।
सीजफायर (Ceasefire) के उल्लंघन के बाद देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से से मुलाकात की और उन्हें ताजा स्थिति से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि सबसे पहले युद्धविराम (Ceasefire) पर भारत-पाकिस्तान की सहमति की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर दी थी और दोनों देशों को बधाई भी दी थी। बताया गया कि पाकिस्तान की तरफ से दोपहर बाद करीब ्र.30 मिनट पर इसके लिए फोन आया था। ये भी तय हुआ था कि भारत और पाकिस्तान किसी निष्पक्ष देश में 12 मई को इस मुद्दे पर आगे की बातचीत करेंगे। अब इन हमलों के बाद भारत की आगे की रणनीति क्या होगी ये आनेवाले समय में सामने आएगा। फिलहाल भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट कर दिया कि आतंक की किसी भी कार्रवाई को भारत युद्ध ही मानेगा। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया है जल समझौते पर भारत अपने निर्णय पर कायम रहेगा, यानि पाकिस्तान का पानी बंद ही रहेगा।
ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान की ओर से जारी है ड्रोन हमले, भारत दे रहा माकूल जवाब