- Home / अपराध / पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: 30 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म, 21 नागरिकों समेत 25 की मौत
पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: 30 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म, 21 नागरिकों समेत 25 की मौत
पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: बलूचिस्तान में BLA आतंकियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया। 30 घंटे बाद पाक सेना ने 33 आतंकियों को मारकर ऑपरेशन खत्म किया।
Written By : MD TANZEEM EQBAL | Updated on: March 13, 2025 4:08 pm
पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को 30 घंटे बाद ट्रेन हाईजैक ऑपरेशन को खत्म कर दिया। इस दौरान 21 नागरिकों और 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। सेना ने बताया कि सभी 33 उग्रवादी, जिनमें आत्मघाती हमलावर भी शामिल थे, मारे गए।
कैसे हुआ हमला ?
- 440 यात्रियों से भरी जैफर एक्सप्रेस (Jaffar Express) क्वेटा से पेशावर जा रही थी।
- बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के उग्रवादियों ने विस्फोट कर इसे पटरी से उतार दिया और हाईजैक कर लिया।
- घटना गुडालर और पीरू कुंरी की पहाड़ियों के पास एक सुरंग में हुई, जो क्वेटा से 160 किलोमीटर दूर है।
हमले के पीछे कौन?
- पाकिस्तान सेना ने कहा कि हमला अफगानिस्तान में मौजूद आतंकियों के निर्देश पर हुआ।
- सेना के बयान में कहा गया, “इंटेलिजेंस रिपोर्ट से साफ हो गया है कि इस हमले की योजना अफगानिस्तान में बैठे आतंकवादी सरगनाओं ने बनाई और वे पूरे समय हमलावरों के संपर्क में थे।”
- पाकिस्तान ने अंतरिम अफगान सरकार से मांग की कि वह अपनी ज़मीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए न होने दे।
BLA की धमकी
- BLA ने पहले दावा किया था कि उन्होंने 50 यात्रियों की हत्या कर दी है।
- मंगलवार को उन्होंने कहा कि 214 लोगों को बंधक बनाया गया है, जिनमें ज्यादातर सुरक्षाकर्मी हैं।
- विद्रोही संगठन ने सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि यदि बलूच राजनीतिक कैदियों और कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया तो वे बंधकों को मार देंगे।
बचाव अभियान इतना लंबा क्यों चला?
- आतंकवादी यात्रियों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे थे।
- सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने कहा, “हमने सटीक रणनीति अपनाई। सबसे पहले स्नाइपर्स ने आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया, फिर धीरे-धीरे ट्रेन के हर डिब्बे को सुरक्षित किया गया।”
- आखिरी ऑपरेशन बुधवार शाम हुआ, जिसमें बचे हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
- सेना ने दावा किया कि “क्लियरेंस ऑपरेशन” के दौरान किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा।
BLA ने जारी किया वीडियो
- BLA ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें रेलवे ट्रैक पर विस्फोट और आतंकियों को ट्रेन पर हमला करते हुए दिखाया गया है।
- 1 मिनट 23 सेकेंड के इस फुटेज में यात्री ज़मीन पर बैठे दिख रहे हैं, जबकि ट्रेन हाईजैक करने वाले हथियारबंद आतंकी उन पर निगरानी रख रहे हैं।
यात्रियों की भयावह दास्तान
- घंटों पहाड़ियों से पैदल चलकर यात्रियों ने सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने की कोशिश की।
- मुहम्मद बिलाल, जो अपनी माँ के साथ सफर कर रहे थे, ने बताया, “हम कैसे बच निकले, इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। यह बहुत डरावना था।”
यह भी पढ़े: लावानुआतु: वो आइलैंड नेशन जिसने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द किया