Paralympics 2024: Avani Lekhara ने दिलाया पहला गोल्ड, भारत के नाम 4 मेडल

Paris Paralympics में भारतीय शूटरों का जलवा जारी है. अब Avani Lekhara और मोना के बाद मनीष ने भी मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है।

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: August 30, 2024 7:45 pm

Paralympics में आज भारतीय निशानेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। Avani Lekhara ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया, मोना ने ब्रॉन्ज पर निशाना साधा, प्रीति ने एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला पदक जीता, मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. उन्होंने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीता. अब तक भारतीय पैरा एथलीट 4 मेडल जीत चुके हैं.

भारत की Avani Lekhara  ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा, कांस्य भी भारतीय शूटर के नाम रहा।
अवनि लेखरा ने टोक्यो के बाद पेरिस पैरालम्पिक में भी नये रिकॉर्ड के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि भारत की मोना अग्रवाल को कांस्य पदक मिला।

अवनी ने फाइनल राउंड में 249.7 का स्कोर करके स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है. उनके अलावा भारत की मोना अग्रवाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

लगातार 2 गोल्ड जीत रचा कीर्तिमान

Avani Lekhara जयपुर की रहने वाली हैं और स्टार पैरा शूटर हैं. अवनी पहली बार उस समय सुर्खियों में आई थीं जब तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में एसएच1 कैटेगिरी में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने का बड़ा कारनामा किया था। उनके नाम एक ही पैरालंपिक में दो मेडल जीतने का रिकॉर्ड है। टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता था जबकि 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। पेरिस में अब मेडल जीतने के साथ ही अब वह लगातार 2 पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैरा एथलीट बन गईं हैं।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्पर्धा में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। इस तरह भारत का पेरिस पैरालंपिक में शानदार आगाज हुआ है। वहीं, इसी स्पर्धा में भारत की मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

जानिए  SH1 कैटेगरी के बारे में

निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले हिस्से में गंभीर चोट के बाद से अवनी व्हीलचेयर का इस्तेमाल करती है. निशानेबाजी में एसएच1 श्रेणी में ऐसे निशानेबाज शामिल होते हैं जिनकी बांहों, निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या उनके हाथ या पैर में विकार होता है.

मनीष नरवाल ने भारत के लिए  जीता रजत पदक

मनीष नरवाल ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्ट (SH1) में सिल्वर मेडल हासिल किया. मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भी शानदार प्रदर्शन किया था. तब उन्होंने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था.

फाइनल में मनीष ने कुल 234.9 अंक बनाए. साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 अंक बनाकर इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीता. चीन के यांग चाओ 214.3 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहे।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर

1. Avani Lekhara (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
2. मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
3. मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल,mens 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

4.प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज सिल्वर, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)

प्रीति ने एथलेटिक्स में भारत के लिए पहला पदक जीता

प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर (T35) दौड़ स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने अपना पर्सनल बेस्ट 14.21 सेकेंड समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. प्रीति पाल ने अपना पर्सनल बेस्ट समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल चीन की जिया जोउ ने जीता. जिया ने 13.58 सेकेंड के साथ पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक का अपना ताज बरकरार रखा. क्वानियन गोउ ने 13.74 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें-Paralympics 2024: इन खेलों में हिस्सा लेंगे भारतीय एथलीट्स,जानें शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *