Paralympics 2024: इन खेलों में हिस्सा लेंगे भारतीय एथलीट्स,जानें शेड्यूल

ओलंपिक 2024 के खत्म होने के बाद पेरिस में 29 अगस्त से Paralympics गेम्स की शुरुआत हो गई है। भारत की तरफ से इस बार Paralympics में 84 सदस्यों का एथलीट दल हिस्सा लेने पेरिस पहुंचा है।

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: August 29, 2024 8:10 am

 Paris Paralympics 2024 की शुरुआत 29 अगस्त से हो गई है। यह इवेंट 8 सितंबर तक चलेगा। भारतीय दल के सौ से अधिक सदस्य बुधवार को पेरिस पैरालिंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में भाग लिया जिनमें 52 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 10 सदस्यीय निशानेबाजी दल शामिल है।

भारत के कितने एथलीट?

2020 टोक्यो Paralympics की बात करें तो भारत ने 54 एथलीटों का दल भेजा था, जिन्होंने 9 खेलों में भाग लेकर कुल 19 मेडल जीते थे. इस बार भारतीय दल में एथलीटों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है और ये एथलीट कुल 12 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. भारत के सबसे ज्यादा खिलाड़ी एथलेटिक्स में भाग लेते दिखेंगे, जिनकी संख्या 38 है. बैडमिंटन में 13 और शूटिंग में भी देश के 10 एथेलीट मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे.

भारतीय दल से रिकॉर्ड संख्या में पदक लाने की रहेगी उम्मीद

भारत ने 2021 में टोक्यो Paralympics में 5 गोल्ड के साथ रिकॉर्ड 19 मेडल जीते थे और वह रैंकिंग में 24वें स्थान पर रहा था। इसके 3 साल बाद भारत का लक्ष्य गोल्ड मेडल की संख्या को दोहरे अंक में पहुंचाने और कुल 25 से अधिक पदक जीतना होगा। भारत इस बार 12 खेलों में भाग ले रहा है, जबकि टोक्यो में 54 सदस्यीय टीम ने 9 खेलों में भाग लिया था।

पेरिस Paralympics 2024 में भारत का शेड्यूल

29 अगस्त, गुरुवार (दूसरा दिन)

पैरा-बैडमिंटन:

मिश्रित युगल समूह चरण दोपहर 12:00 बजे

पुरुष एकल समूह चरण दोपहर 12:00 बजे

महिला एकल समूह चरण दोपहर 12:00 बजे

पैरा तैराकी:

पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल S10 दोपहर 1:00 बजे

पैरा टेबल टेनिसः

महिला युगल दोपहर 1:30 बजे से

पुरुष युगल दोपहर 1:30 बजे से

मिश्रित युगल दोपहर 1:30 बजे से

पैरा-ताइक्वांडोः

महिला K4447kg दोपहर 1:30 बजे से

पैरा शूटिंग:

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्रीइवेंट ट्रेनिंग दोपहर 2:30 बजे से मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्रीइवेंट ट्रेनिंग शाम 4:00 बजे से अपराह्न पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्रीइवेंट ट्रेनिंग शाम 5.45 बजे

पैरा साइकिलिंग:

महिलाओं की C13 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग शाम 4:25 बजे

कहां होगा पैरालंपिक खेलों का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग ?

पैरालंपिक खेलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर होगा। वहीं जियो सिनेमा पर इन खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी

किन नए खेलों में हिस्सा लेगा भारत?

भारत पैरा साइकिलिंग, पैरा रोडिंग और ब्लाइंड जूडो में पहली बार हिस्सा लेगा

यह भी पढ़ें:-Zaheer Khan की IPL में वापसी, Lucknow Super Giants का मेंटॉर बने

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *