Paris Olympics 2024 Archery : पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन गुरुवार को भारत के लिए दो खुश खबरी आई हैं। पहले तीरंदाजी (Archery) में महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल (Quarter Final) में जगह बनाई। इसके बाद Archery में ही भारतीय पुरुष टीम ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम (Indian Men’s Archery Team) ने 2013 अंकों के साथ रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की है। धीरज बोम्मादेवरा (Dhiraj Bommadevara) 681 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। तरुणदीप राय (Tarundeep Rai) 674 अंकों के साथ 14वें स्थान और प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) 658 अंकों के साथ 39वें स्थान पर रहे।
The trio of Tarundeep Rai, Dhiraj Bommadevara and Pravin Jadhav have done a superb job by finishing in 3rd place, with a total score of 2013!
Off to the quarter finals scheduled for July 29!
Keep chanting #Cheer4Bharat and let's cheer for our archers!#OlympicsOnJioCinema pic.twitter.com/VeU0FjjiCS
— SAI Media (@Media_SAI) July 25, 2024
रिपब्लिक ऑफ कोरिया की टीम पहले नंबर पर है। टीम ने 2049 का स्कोर किया है। वहीं 2025 स्कोर के साथ फ्रांस की टीम दूसरे नंबर पर रही है। चीन ने 1998 का स्कोर किया है। चीन की टीम चौथे नंबर पर है। अब आर्चरी में भारत, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, फ्रांस और चीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
भारत की मिश्रित टीम 16वें राउंड में पहुंची
भारत की मिश्रित टीम (India’s Mixed Team) ने 1347 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर जगह बनाई है। टीम 16वें राउंड में पहुंची है। धीरज ने 681 अंक और अंकिता भकत (Ankita Bhakat) ने 666 अंक बनाए।
कौन हैं धीरज बोम्मादेवरा ?
भारत के स्टार तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा पहली बार ओलंपिक गेम्स में शामिल हुए हैं। लोगों को उनसे पदक की उम्मीद है। उनका जन्म 4 सितंबर 2001 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। वे भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) के पूर्व तकनीकी अधिकारी बोम्मादेवरा श्रवण कुमार के बेटे हैं।
5 साल की उम्र से ही वह तीरंदाजी कर रहे हैं। 2006 में उन्होंने विजयवाड़ा के वोल्गा तीरंदाजी अकादमी (Volga Archery Academy) में ट्रेनिंग लेना शुरू किया था। इसके बाद 2016 में पुणे के आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट (Army Sports Institute) चले गए। उन्होंने 2017 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया। 2021 में विश्व तीरंदाजी युवा ग्रीष्मकालीन ओलंपिक चैंपियनशिप के टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता। एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में उन्होंने अतनु दास (Atanu Das) और तुषार शेल्के (Tushar Shelke) के साथ पुरुषों की रिकर्व टीम स्पर्धा में रजत पदक (Silver Medal) जीता था।
ये भी पढ़ें: American Girl Raped : अमेरिकी युवती ने शादीशुदा वकील पर दर्ज कराया रेप का केस, जानें पूरा मामला