Paris Olympics Closing Ceremony:
33वें ओलंपिक में अमेरिका और चीन ने बाजी मारी। दोनों के स्वर्ण पदकों की संख्या 40-40 ही रही, लेकिन रजत और कांस्य में अमेरिका चीन से आगे निकल गया और अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। चीन दूसरे नंबर पर रहा । भारत के 117 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और दमखम दिखाया। भारत मेडल्स टैली में 71वें स्थान पर रहा।
अब वर्ष 2028 में लॉस एंजेलिस में खेला जाएगा अगला मैच
पेरिस में 33वें ओलंपिक का समापन हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक ने लॉस एंजिलिस के मेयर को ओलंपिक ध्वज सौंप कर इसका समापन किया। अब वर्ष 2028 में लॉस एंजेलिस अगले ओलंपिक्स की मेजबानी करेगा। अंत में लियोन मैरचेंड समेत कुछ चुनिंदा एथलीट्स समेत बाक ने ओलंपिक मशाल को बुझाकर इसका आधिकारिक तौर पर समापन कर दिया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और बाक ने फैंस और एथलीट्स को पेरिस ओलंपिक को सफल बनाने के लिए शुक्रिया कहा।
तीन घंटे चली Paris Olympics Closing Ceremony की शुरुआत एक फ्रेंच गीत से हुई थी। स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में परेड ऑफ नेशंस के बाद बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजेले वान वीक ने परफॉर्म किया।
विशेष रूप से, इतिहास में पहली बार ओलंपिक का समापन महिलाओं की मैराथन के साथ हुआ और समापन समारोह के दौरान पदक प्रदान किए गए।
टॉम क्रूज की एंट्री ने लगाए चार चांद, सिंगर बिली एलीश ने दी परफॉर्मेंस
ओलंपिक फ्लैग हैंडओवर के बाद अमेरिकी नेशनल एंथम गाया गया. इसके बाद हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की स्टेडियम में एंट्री हुई. वो अपनी बाइक पर ओलंपिक फ्लैग लेकर गए. उन्होंने अपनी बाइक को चार्टर्ड फ्लाइट में रखा. फिर हवा में डाइव लगाते हुए पैराशूट लैंडिंग के जरिए जमीन पर आए. यहां से उन्होंने साइकिल के जरिए ओलंपिक फ्लैग को अपनी जगह लॉस एंजिल्स के लिए भेजा. हॉलीवुड में अगले ओलंपिक की मेजबानी मिलने का जश्न मनाया गया. लोकप्रिय रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स ने अपने हिट गाने ‘कैन्ट स्टॉप’ से समा बांध दिया. इसके बाद सिंगर बिली एलीश (Billie Eilish) ने शानदार परफॉर्मेंस दी. रैपर स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने अपने रैप से सभी की दिल जीत लिया।
आर्टिस्ट का परफॉर्मेंस
Paris Olympics Closing Ceremony स्टेड डी फ्रांस के अंदर विभिन्न प्रकार के कलाकारों का परफॉर्मेंस हुआ , रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन था । यह प्रदर्शन ओलंपिक के पुनर्जन्म और ओलंपिक छल्ले कैसे बने, इस पर आधारित एक नाटक था। पहली बार 1900 में पेरिस द्वारा आयोजित, यह अधिनियम 2024 में प्राचीनता से आधुनिक युग में परिवर्तन का प्रतीक है। प्राचीन ग्रीस का सबसे पुराना गाना, अपोलो का भजन, पियानो पर बजाया जा रहा है। फिलहाल स्टेड डी फ्रांस में शांति का वातावरण व्याप्त है। पिछले कुछ मिनटों में डांस करने वाले एथलीटों से लेकर माहौल में काफी बदलाव आया है।
भारत की ओर से दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को क्लोजिंग सेरेमनी में ‘परेड ऑफ नेशंस’ के लिए भारतीय ध्वजवाहक चुना। ‘भारत की दीवार’ के नाम से फेमस श्रीजेश ने ओलंपिक गेम्स में भारत को कांस्य पदक दिलाने के साथ ही अपने करियर से संन्यास लिया।
पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल हासिल किए. इसमें सबसे पहला मेडल मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में फिर ब्रॉन्ज मेडल जीता. स्वप्निल कुसाले ने मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को चौथा पदक दिलाया. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता. इसके अलावा पहलवान अमन सहरावत ने पुरुष रेसलिंग के 57 किलोग्राम कैटगरी में ब्रॉन्ज जीतकर छठा मेडल दिलाया.
पेरिस ओलंपिक में कई मायनो में ये भारत के लिए खास रहा. इस दौरान भारतीय एथलीट्स ने कई रिकॉर्ड्स बनाए. मनु भाकर शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं. इसके बाद उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड इवेंट में भी मेडल जीता और एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचा और ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनीं.
शूटिंग के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस इवेंट में पहली बार कोई मेडल आया. स्वप्निल कुसाले इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा 1972 के बाद से भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराने में नाकाम रही थी. 52 साल बाद पहली बार भारत ने ग्रुप मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी. मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक में महिला टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं. ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. इस दौरान आर्चरी में पहली बार भारत ने मेडल मैच खेला.
ये भी पढ़े –(Updated) Paris Olympics 2024 : स्वप्निल कुसाले ने दिलाया भारत को एक और कांस्य पदक!