Pakistan Protest: पाकिस्तान में पश्तूनों का विद्रोह, फायरिंग में 10 की मौत

पाकिस्तान में पश्तूनों ने पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन (Pakistan protest) किया है. प्रदर्शनकारी पश्तूनों पर पाकिस्तान की फौज ने गोलियां चलाई हैं, जिसमें 10 से ज्यादा पश्तूनों के मारे जाने की खबर हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ पश्तूनों ने किया विद्रोह
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 20, 2024 8:33 am

पाकिस्तान में सेना के खिलाफ भड़का पश्तूनों का गुस्सा

पाकिस्तान में अफगानिस्तान से सटे इलाके खैबर पख्तूनख्वा में पश्तूनों ने सेना के खिलाफ विद्रोह कर दिया है. शुक्रवार को हजारों की संख्या में पश्तूनों ने अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन (Pakistan protest) किया. लोगों ने पाक सेना के मिलिट्री ऑपरेशन का विरोध किया है. पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की, जिसमें कम के कम 10 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की पश्तून आबादी आतंकवाद के नाम पर अफगान सीमा पर पाकिस्तानी सेना की हिंसक गतिविधियों से परेशान है. पाकिस्तानी सेना आतंकवाद के नाम पर आम लोगों को परेशान कर रही है.

बन्नू में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने सेना के खिलाफ निकाली रैली

अफगानिस्तान से 40 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के बन्नू में 10 हजार से ज्यादा पश्तूनी सफेद झंडे लहराते हुए और शांति का आह्वान करते हुए जमा हुए थे. प्रदर्शनकारियों (Pakistan protest) के मुताबिक इस इलाके में 20 साल से सेना का ऑपरेशन से चल रहा है, इसके बाद भी इलाके में शांति स्थापित नहीं हुई है. पाकिस्तान की सरकार ने इस साल की शुरुआत में बिना विस्तृत जानकारी दिए, घोषणा की थी कि सेना अफगानिस्तान के साथ सीमा पर क्षेत्रों में हिंसा का मुकाबला करने के लिए एक नया अभियान शुरू करेगी, जो हिंसा तालिबान सरकार के सत्ता में लौटने के बाद बढ़ गई है.

सेना ने प्रदर्शनकारियों की फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों के मुताबिक विरोध प्रदर्शन तब हिंसक हो गया जब भीड़ सेना के एक बेस की दीवारों तक पहुंच गई और गोलीबारी शुरू हो गई. पाकिस्तानी फौज का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने सेना के खिलाफ नारे लगाए और कुछ लोगों ने मिलिट्री बेस की दीवार पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिसके कारण सेना ने हवा में गोलीबारी की और इससे भगदड़ मच गई.

TTP के खिलाफ चल रहा पाकिस्तान सेना का ऑपरेशन

पाकिस्तान तालिबान नाम से कुख्यात तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान अफगान सीमा से सटे इस इलाके में कई साल से खूनी अभियान चला रखा है, जिसमें हजारों नागरिकों की हत्या की गई और सीमा क्षेत्र के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण कर लिया गया. इससे पहले कि 2014 में शुरू हुए सैन्य अभियान में पाकिस्तानी सेना ने TTP के लड़ाकों को पीछे धकेल दिया था. इस दौरान  हज़ारों लोग विस्थापित कर दिए गए. पाक सेना ने अनगिनत घरों और व्यवसायों को नष्ट कर दिया, जिससे पश्तूनों में आक्रोश है. अपने आक्रोश को प्रदर्शित करने के लिए पश्तूनों ने प्रदर्शन किया, जिसमें फौज ने गोलीबारी की और कई पश्तून मारे गए.

ये भी पढ़ें :-सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग…भारत ने दिया करारा जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *