पीएम मोदी ने दिया नया नारा: ‘बनाएंगे नया बिहार फिर एक बार एनडीए सरकार’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी वर्ष 2025 में शुक्रवार को बिहार का पांचवां दौरा किया और पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए नया नारा दिया—"बनाएंगे नया बिहार फिर एक बार NDA सरकार"। इस मौके पर उन्होंने राज्य को ₹7200 करोड़ की 234 विकास परियोजनाओं की सौगात दी और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया।

Written By : महिमा चौधरी | Updated on: July 18, 2025 11:14 pm

अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बिहार के समग्र विकास और गरीब वर्ग के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “हर पिछड़े को प्राथमिकता (Priority to every poor) हमारी प्रतिबद्धता है।” पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की कि सरकार देश के 100 सबसे गरीब जिलों को चिन्हित कर एक विशेष योजना के तहत किसानों को सशक्त करेगी, जिसमें बिहार के अधिकांश जिले शामिल होंगे और हम एक नया बिहार बनाएंगे जिसे पूरी दुनिया देखेगी।

चंपारण की ऐतिहासिक भूमि को नए बिहार के निर्माण की नींव बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे इस धरती ने गांधीजी को दिशा दी, वैसे ही अब यह नया भविष्य गढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अब पूर्वी भारत का समय है। “जैसे पश्चिम में मुंबई है, वैसे ही पूर्व में मोतिहारी का नाम हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही गयाजी में होने चाहिए।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने जनसभा में बताया कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत चार करोड़ से अधिक पक्के घर दिए गए हैं, जिनमें सात लाख बिहार में बने हैं। मोतिहारी में तीन लाख से अधिक परिवारों को पक्के घर मिले हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज ही 12 हजार से अधिक लाभार्थियों को गृह प्रवेश मिला है और 40 हजार से ज्यादा गरीबों के खातों में सहायता राशि ट्रांसफर की गई है।

जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) के तहत 3.5 करोड़ महिलाओं के खाते खुले हैं। अब सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे उन्हीं खातों में पहुंच रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को अब बैंकों के दरवाजे खुले हैं और उनका आत्मसम्मान सुरक्षित है।

लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Scheme) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाने का लक्ष्य है, जिसमें से डेढ़ करोड़ महिलाएं बन चुकी हैं और बिहार में यह संख्या 20 लाख तक पहुंच चुकी है। चंपारण में 80 हजार महिलाएं इस योजना से जुड़ चुकी हैं और 400 करोड़ रुपये का सामुदायिक विकास फंड जारी हुआ है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार एक नई योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने की दिशा में 15 हजार नई नौकरियों का अवसर एक अगस्त से शुरू करने जा रही है। नीतीश सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के हर नए निर्णय में उसका समर्थन कर रही है।

राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे रोजगार देने के नाम पर लोगों की जमीन लिखवा लेते थे। “यह लालटेन वाला दौर नहीं है, यह नई रोशनी वाला बिहार है,” उन्होंने कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माओवाद (Maoism) पर किए गए प्रहार का जिक्र करते हुए बताया कि चंपारण, औरंगाबाद, गयाजी और जमुई जैसे क्षेत्रों में अब युवा सपने देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की सफलता और मखाना, मगही पान, जर्दालु आम, कतरनी और मरचा धान जैसे उत्पादों की वैश्विक पहचान से यह स्पष्ट है कि बिहार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर है।

ये भी पढ़ें- केंद्र ने दी प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना को मंजूरी, 1.70 करोड़ किसानों को होगा ऐसे लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *