प्रधानमंत्री ने ‘सुदर्शन चक्र’ नामक नए रक्षा कवच मिशन की घोषणा की। उन्होंने हालिया ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता बताते हुए कहा कि आतंकवाद और उसके समर्थन करने वालों को अब अलग नजरिए से नहीं देखा जाएगा। पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेल को सहन नहीं करेगा।
युवाओं के लिए रोजगार योजना
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत रोजगार योजना’ की शुरुआत का ऐलान किया। इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। सरकार का अनुमान है कि इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ युवा लाभान्वित होंगे।
आर्थिक सुधार और GST में बदलाव
मोदी ने दिवाली तक नए GST सुधार (GSTReforms) लागू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इससे रोज़मर्रा की वस्तुओं पर टैक्स कम होगा और छोटे-मझोले उद्योगों को राहत मिलेगी। इसे उन्होंने “जनता के लिए दिवाली गिफ्ट” बताया।
तकनीकी आत्मनिर्भरता और स्पेस मिशन
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत का पहला Made-in-India सेमीकंडक्टर चिप इस साल के अंत तक बाजार में आएगा। इसके अलावा स्वदेशी लड़ाकू विमान और भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन की योजना पर भी काम तेज करने की बात कही। युवाओं से उन्होंने स्वदेशी सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने का आह्वान किया।
किसानों और ग्रामीण वर्ग पर जोर
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों को राष्ट्र की रीढ़ बताते हुए उनके हितों की रक्षा का वादा किया। उन्होंने कहा कि किसी भी वैश्विक दबाव या नीति के खिलाफ उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता रहेगी। मोदी ने अवैध घुसपैठ को राष्ट्रीय सुरक्षा की समस्या बताते हुए ‘उच्च-शक्ति जनसांख्यिक मिशन’ शुरू करने की घोषणा भी की।
अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने युवाओं, किसानों और उद्यमियों को इस यात्रा का अहम साझेदार बताया और सामूहिक प्रयास का आह्वान किया।
ये भी पढ़ें :-स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने “ऑपरेशन सिंदूर” को बहादुरी की ऐतिहासिक मिसाल बताया
https://shorturl.fm/hKoFR
d9ukm8
https://shorturl.fm/f6Cot
https://shorturl.fm/ff2zV
https://shorturl.fm/if4h7
https://shorturl.fm/uMBcd
djnj66
gxooyf
lr1ljw