पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंक के नापाक मंसूबे नाकाम होंगे, मिलेगी अकल्पनीय सज़ा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंकियों को अकल्पनीय सज़ा दी जाएगी।

Written By : MD TANZEEM EQBAL | Updated on: April 24, 2025 10:40 pm

नई दिल्ली/मधुबनी – जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाइसारन (जिसे ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ भी कहा जाता है) में मंगलवार को हुए भीषण पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल है। इस हमले में आतंकियों ने अचानक पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिससे घाटी का यह शांत इलाका कुछ ही पलों में खून से लाल हो गया।

इस बर्बर हमले के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा, भारत आतंक और उनके समर्थकों को खत्म करके रहेगा। हम इन्हें धरती के छोर तक ढूंढ निकालेंगे और ऐसी सज़ा देंगे जो इनकी कल्पना से बाहर होगी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत की आत्मा को आतंक से नहीं तोड़ा जा सकता। यह देश ना डरता है, ना रुकता है। पूरा देश इस समय एकजुट है और आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रहेगी।” उन्होंने सभा की शुरुआत में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर कड़ा संदेश

पीएम मोदी ने अपने भाषण में हिंदी से अंग्रेजी में स्विच करते हुए दुनिया भर को सीधा संदेश दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा, “From the soil of Bihar, I tell the world — we will pursue every terrorist and their backers to the ends of the earth. Justice will be done.”

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री द्वारा अंग्रेजी में दिए गए इस बयान का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक भारत का सख्त संदेश पहुँचाना था। अमेरिका, यूरोपीय संघ, रूस, इज़राइल और चीन जैसे देशों ने इस हमले की निंदा की है और भारत को समर्थन दिया है।

सरकार की प्रतिक्रिया

हमले के बाद प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की आपात बैठक बुलाई, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने पर सहमति बनी। भारत ने 1960 में हुए सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को निलंबित कर दिया है — यह एक ऐसा कदम है जो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाल सकता है।

साथ ही, अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है और भविष्य में सैन्य कार्रवाई की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा। पीएम मोदी हमले के तुरंत बाद सऊदी अरब दौरा छोड़कर भारत लौट आए और सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की।

हमले की ज़िम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी पाक आधारित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े The Resistance Front (TRF) ने ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी जम्मू के किश्तवाड़ से होकर कोकरनाग के रास्ते बाइसारन पहुँचे थे और उन्होंने 10 मिनट में तीन अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की।

हेल्पलाइन नंबर

सरकार ने तत्काल राहत और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • इमरजेंसी कंट्रोल रूम, श्रीनगर – 0194-2457543, 0194-2483651, 7006058623
  • टूरिस्ट हेल्प डेस्क (अनंतनाग) – 9596777669, 01932-225870, व्हाट्सएप: 9419051940
  • J&K टूरिज्म डिपार्टमेंट – 8899931010, 8899941010, 9906663868, 9906906115

प्रधानमंत्री मोदी का कड़ा रुख और सरकार की कड़ी कार्रवाई इस बात का संकेत है कि भारत अब आतंक के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर है। पहलगाम का यह हमला भारत की सुरक्षा और संप्रभुता पर एक सीधी चोट थी, जिसका जवाब कड़े कूटनीतिक और संभवतः सैन्य उपायों से दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में भीषण आतंकी हमला, 26 की मौत

5 thoughts on “पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंक के नापाक मंसूबे नाकाम होंगे, मिलेगी अकल्पनीय सज़ा

  1. Официальный Telegram канал 1win Casinо. Казинo и ставки от 1вин. Фриспины, актуальное зеркало официального сайта 1 win. Регистрируйся в ван вин, соверши вход в один вин, получай бонус используя промокод и начните играть на реальные деньги.
    https://t.me/s/Official_1win_kanal/2141

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *