पीएम मोदी का बिहार दौरा: चुनावी साल में 13 हज़ार करोड़ की सौगात, विपक्ष पर हमले के साथ नई घोषणाए भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार दौरे पर राज्य को 13 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। गया से लेकर बेगूसराय तक आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, साथ ही जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखे हमले किए और नई घोषणाएँ भी कीं।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: August 22, 2025 11:37 pm

 पीएम मोदी का यह दौरा विकास की सौगातों, नई घोषणाओं और विपक्ष पर सीधे हमले से भरा रहा। विधानसभा चुनाव से पहले इसे भाजपा और एनडीए की रणनीतिक तैयारी माना जा रहा है।

विकास परियोजनाओं की झड़ी

पीएम मोदी ने गया में आयोजित कार्यक्रम में सड़क, रेल, ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्र की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

  • औंटा–सिमरिया छह-लेन पुल (₹1,870 करोड़) से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यात्रा दूरी लगभग 100 किलोमीटर कम होगी।

  • बख्तियारपुर–मोखमा हाईवे (₹1,900 करोड़) से पूर्व-पश्चिम कनेक्टिविटी मज़बूत होगी।

  • बक्सर थर्मल पावर प्लांट (660 मेगावाट, ₹6,880 करोड़) से ऊर्जा आपूर्ति में सुधार होगा।

  • होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, मुजफ्फरपुर का उद्घाटन किया गया।

  • गया–नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली–कोडरमा बुद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई।

भाषण के मुख्य अंश

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की सांस्कृतिक धरोहर की चर्चा करते हुए कहा कि गया भगवान बुद्ध और विष्णु की पावन धरती है। मगही भाषा में जनता से संवाद कर उन्होंने स्थानीयता का संदेश दिया।

  • डेमोग्राफी मिशन: पीएम मोदी ने नई पहल की घोषणा करते हुए कहा कि अब योजनाएँ जनसंख्या आधारित डाटा पर तैयार होंगी, ताकि बिहारियों का हक किसी भी बाहरी या अवैध प्रवासी से छीना न जाए।

  • भ्रष्टाचार पर वार: उन्होंने 130वें संवैधानिक संशोधन विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि अब कोई भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री अगर जेल में रहेगा तो 30 दिन बाद पद छोड़ना अनिवार्य होगा।

  • सुरक्षा का संदेश: “ऑपरेशन सिंदूर” का उल्लेख करते हुए पीएम ने कहा कि पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमले भारत की सुरक्षा ताकत के आगे टिक नहीं पाए।

  • विपक्ष पर निशाना: आरजेडी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ‘लालटेन राज’ ने बिहार को अंधकार और भ्रष्टाचार में धकेला था। कांग्रेस और आरजेडी पर वोट बैंक राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इन दलों ने बिहारियों का हक छीना।

राजनीतिक संदेश और जनता से जुड़ाव

बेगूसराय में रोड शो के दौरान पीएम मोदी का छठ गीतों से स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनकी साझा मौजूदगी ने एनडीए गठबंधन की एकजुटता का भी संदेश दिया। प्रधानमंत्री ने युवाओं, महिलाओं और किसानों को केंद्र की योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया और डिजिटल इंडिया, स्टार्ट-अप और शिक्षा पर विशेष जोर दिया।

12 thoughts on “पीएम मोदी का बिहार दौरा: चुनावी साल में 13 हज़ार करोड़ की सौगात, विपक्ष पर हमले के साथ नई घोषणाए भी

  1. Fascinating blog! Is your theme custom made or did you
    download it from somewhere? A theme like yours with a few simple adjustements would really make my blog stand out.
    Please let me know where you got your theme.
    Thanks

    Take a look at my website Webpage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *