बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में पुलिस जमीन विवाद में दखल देने गई थी कि स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना में बिक्रमगंज के SDPO कुमार संजय समेत 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूर्यपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी और भीड़ ने थाना परिसर में रखी कुर्सियां, टेबल और वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
यह घटना गुरुवार सुबह हुई जब दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवैयां गांव में जमीन विवाद पर कोर्ट के निर्देश पर पुलिस कब्जा दिलाने गई थी। बातचीत शुरू होने के कुछ देर बाद डेढ़ सौ की संख्या में असमाजिक तत्व थाने पहुंच गए और वहां मौजूद सभी पुलिस वालों के साथ मारपीट करने लगे। आरोपी पक्ष की तरफ से एक युवक को गोली लगने की बात कही जा रही है। हालांकि रोहतास एसपी रौशन कुमार ने मौके पर गोली लगने के आरोप को खारिज किया।
यह विवाद 2011 का है जब दो पक्षों के बीच जमीन के मालिकाना हक को लेकर झगड़ा हुआ। गुरुवार को कोर्ट के आदेश के बाद एक पक्ष ने जमीन पर खेती शुरू कर दी। इसी बीच दूसरे पक्ष की तरफ के लोग इकठ्ठा होने लगे। पुलिस वहां मौजूद थी परंतु उसके बाद भी तनाव बढ़ता गया और गोलीबारी शुरू हो गई। एक युवक को गोली लगने की खबर से ग्रामीण और भड़क गए और पुलिस पर पथराव करने लगे। हालात को बिगड़ता देख पुलिस को सख्ती करनी पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और मोर्चा संभाला। इस पूरी घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया। घटना में आरोपी पक्ष की तरफ से अनीश पासवान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसको इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है।
बिहार पुलिस ने अब तक 100 के करीब लोगों को हिरासत में लिया है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें – मालेगांव विस्फोट मामले में प्रज्ञा ठाकुर समेत सभी 7 आरोपी बरी, हिंदू आतंकवाद का दाग धुला