उसी से वह अपने पति राजा की हत्या करवाने की साजिश रची थी। इस साजिश में सोनम के चचेरे भाई समेत तीन अन्य लोग शामिल थे। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मेघालय पुलिस ने सोनम सहित सभी चार आरोपियों को कोर्ट से सोमवार को ट्रांजिट रिमांड ले लिया। मेघालय पुलिस को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है। मेघालय पुलिस सभी को लेकर मेघालय के लिए रवाना हो गई है और अब इनसे विस्तार में मेघालय में ही पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि राजा और सोनम की गत 11 मई को ही अरेंज मैरेज हुई थी और हनीमून के लिए मेघालय गए थे। जिस होटल में ठहरे थे वहां से दूर पहाड़ी पर राजा की लाश मिली और सोनम होटल से गायब मिली। इसके बाद से मामला मीडिया की सुर्खियों में बना रहा। सोनम की गिरफ्तारी के बाद पहले तो उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सोनम से पूछताछ की और फिर इस हत्याकांड की साजिश में शामिल एक आदमी को उत्तर प्रदेश से ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एसटीएफ ने दो लोगों को इंदौर से गिरफ्तार किया। अब चारों को मेघालय पुलिस पूछताछ के लिए शिलांग ले गई।
अब तक मिली जानका्री के अनुसार, सोनम ने पति की हत्या के लिए सुपारी किलर हायर किए थे। एक साजिश के तहत हनीमून के नाम पर राजा को मेघालय लेकर गई थी। वहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया । इस तरह शादी के महज 12 दिन बाद ही राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश रच कर कराई। सोनम के अलावा उसके चचेर भाई ने भी उसके इस काम में सहायता की।
ये भी पढ़ें :-पूर्वोत्तर में बाढ़ से 40 मरे, कैंप भूस्खलन की चपेट में आने से 3 सैनिक शहीद और 6 की तलाश जारी