Post office superintendent की सुसाइड की यह घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 342 किलोमीटर दूर अलीगढ़ जिले के गांव अकरावत में हुई। जहां बुलंदशहर के डाकघर अधीक्षक टीपी सिंह ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखकर एसएसपी अलीगढ़ को भेज दिया और उसे अपने डाकघर वाले व्हाट्सएप ग्रुप में भी फॉरवर्ड कर दिया, ताकि दोषियो पर कारवाई हो सके। उसके बाद आज सुबह 10:00 बजे आवास में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली।
सुसाइड नोट में किस-किस का नाम लिया
सुसाइड नोट में Post office superintendent ने सुरेश कुमार निवासी सैदपुर बुलंदशहर, मनोज तत्कालीन उप डाकपाल, योगेंद्र सिंह पूर्व मेल ओवरसियर, बनवारी लाल पूर्व मेल ओवरसियर और उनके तीन बेटे अरुण, वरुण और टेकचंद पर अनियमित काम के दबाव का आरोप लगाया। घटना से एक दिन पहले दिल्ली से सीबीआई की विशेष टीम भ्रष्टाचार के आरोप में टीपी सिंह के ऑफिस पहुंची थी और उनसे करीब 10 घंटे पूछताछ की थी। पुलिस के अनुसार जांच की वजह से उन्होंने सुसाइड किया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। यह रहा सुसाइड नोट
यह है मामला
बात 16 दिसंबर 2021 की है जब टीपी सिंह ने बुलंदशहर के Post office superintendent का कार्यभार संभाला था। शुरू में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों बाद टीपी सिंह के साथी कर्मचारी सुरेश व उसके साथियों ने उन पर गलत कार्य करने का दबाव बनाने लगे। उसके साथ एक दिन सुरेश और उसकी पत्नी ने कार्यालय में हमला भी कर दिया। आए दिन वह उन्हें प्रताड़ित करते थे, पैसे लेकर फाइलें पास करवाते थे और इल्जाम उन पर डाल देते थे।
सीबीआई टीम की पूछताछ
कल 20 अगस्त को सीबीआई की विशेष टीम दिल्ली से बुलंदशहर के प्रधान डाकघर पहुंची, क्योंकि सीबीआई को एक शिकायत मिली थी जिसमें एक रिटायर्ड कर्मचारी ने डाक अधीक्षक टीपी सिंह पर यात्रा भत्ता बिल स्वीकृत करने की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाकर विभाग के हेड क्वार्टर में शिकायत की। जिस पर सीबीआई ने एक्शन लेते हुए टीपी सिंह से पूछताछ करने पहुंची। सीबीआई ने पूरी रात डाकघर में दस्तावेज खंगाले व टीपी सिंह से भी घंटों पूछताछ की। उसके बाद सीबीआई की टीम तड़के 4:00 बजे अपने साथ कुछ डाक्यूमेंट्स लेकर लौट गई।
कब किया सुसाइड
सीबीआई के जाने के बाद टीपी सिंह बहुत तनाव में थे और अपने घर अलीगढ़ के अकरावत गांव पहुंचे। आज सुबह जब घर में कोई नहीं था तब उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
यह भी पढें:-
Couple Suicide: सर्राफा कारोबारी ने पत्नी संग कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट यहां से पता चली वजह