Psycho killer Arrested : बरेली पुलिस ने 10 महिलाओं के हत्यारे को पकड़ा, जानें क्यों करता था हत्या

Bareilly Psycho Killer केस में आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है उसने कुलदीप गंगवार नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है यह वही Psycho killer है जिसने पिछले 1 साल हुई सभी 10 महिलाओं की हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है ,यह नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज का रहना वाला है और हमेंशा पत्नी से परेशान रहता था, क्योंकि पत्नी इसे छोड़कर चली गई थी, तभी से इसने हत्या कायह सिलसिला शुरू कर दिया।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 9, 2024 8:11 pm

 गत एक साल से बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र में हो रही महिलाओं की हत्या को लेकर शुक्रवार को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।  पुलिस ने 3 स्कैच वाली तरकीब लगाई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसका चेहरा बिलकुल स्कैच वाले मनोरोगी हत्यारे (Psycho killer) से मिलता है । उसका नाम कुलदीप गंगवार बताया गया है, इस आरोपी ने अब तक 10 महिलाओं की हत्या की है और यह पास ही गांव नवाबगंज थाना क्षेत्र के बाकरगंज का रहना वाला है। पुलिस के अनुसार इसकी मानसिक स्थिति बहुत कमजोर है।

  किस मामले में गिरफ्तारी 

दरअसल, घटना 2 जुलाई की है जब अनीता अपने मायके खिरका गई थी और वहां से वापस अपने ससुराल शीशगढ़  नहीं पहुंची। घर वालों ने काफी देर तक उसका इंतजार किया क्योंकि उसने सुबह 11 बज लौटने की बात कही थी पर वह शाम तक घर नहीं पहुंची और अचानक परिवार को उसकी हत्या की जानकारी मिली। पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर घटना की छानबीन की तब पता चला कि हत्या गला घोंटकर की गई है, वह भी साड़ी से। लेकिन उसी समय पुलिस के दिमाग की घंटी बजी और उन्हें याद आया कि इसी इलाके में पिछले 1 साल में हुई 9 घटनाओं में भी हत्या का यही तरीका इस्तेमाल किया गया था। सबका गला साड़ी से ही घोटा गया था पर दुर्भाग्यावश पुलिस इनमें से एक भी केस सुलझा नहीं पाई और उन्होंने लोकल पूछताछ के आधार पर 3 स्कैच जारी किए जिसकी वजह से आरोपी पकड़ा गया।

वे 9 महिलाएं जिनकी पिछले 1 साल में हत्या हुई 

5 जून 2023- कलावती का शव जंगल में मिला

19 जून 2023- धनवती का शव गन्ने के खेत में मिला

22 जून 2023- कुसुमा का शव लाल मिर्च के खेत में मिला

30 जून 2023- प्रेमवती का शव गन्ने के खेत में मिला

22 जुलाई 2023- कुसमा का शव लाल मिर्च के खेत में मिला

23 अगस्त 2023- वीरवती का शव जंगल में मिला

31 अक्टूबर 2023 को लखीमपुर में 60 साल की महिला  महमूदन का शव मिला

20 नवंबर 2023- दुलार देवी का शव खेत में मिला

26 नवंबर 2023- उर्मिला का शव भी खेत में मिला

Psycho Killer का एंगल कहाँ से आया

पुलिस ने अब तक जितनी भी जांच की थी उसमें कुछ ठोस तो हाथ नहीं लगा लेकिन पुलिस कर्मी इतना बता सकते थे कि यह कोई आम आदमी का काम नहीं है क्योंकि इनमें जितनी भी महिलाओं की हत्या हुई है वह सब 45 से लेकर 65 वर्ष की थी। इसलिए पुलिस को लगा  कि इसमें किसी PSYCHO KILLER (यानी जो दिमाग से थोड़ा कमजोर हो) का हाथ हो सकता है और वह आरोपी इसी गांव का या इसी जिले का हो सकता है जो हत्या करके छुप जाता है और थोड़े दिन बाद निकल कर फिर से हत्या करता है। इसी तरह यह चक्र पिछले 1 साल से चल रहा है।

क्यों मारा इतनी महिलाओं को

पुलिस ने जब कुलदीप से पूछताछ कि तब पता चला आज से लगभग दस साल पहले उसकी शादी भानपुर गांव की लौंगश्री के साथ हुई थी। उसके बाद कुछ दिन तक तो सब कुछ सही रहा पर एक दिन वह उसे छोड़कर चली गई और दूसरी शादी कर ली, जिसकी वजह से वह बहुत परेशान रहने लगा और मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुका था। उसके बाद जब भी वह किसी महिला को देखता, उसे हमेशा नफरत के भाव से ही देखता। वह महिलाओं से चिड़ने लगा था और उसने एक एक करके इसी पागलपल में इतनी सारी महिलाओं को मार डाला।

 पुलिस ने जारी किए थे फोन नंबर

 पुलिस ने ओरोपी को पकड़ने व  तह तक जाने के लिए स्केच के साथ-साथ कुछ फोन नंबर भी जारी किए थे ताकि आरोपियों को पकड़ने में आसानी हो, उन्होंने कहा है जो भी इन आरोपियों के बारे में सूचना देगा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-

BIHAR CRIME: JDU Leader वैभव राय की हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *