पंजाबी फिल्म ‘Sucha Soorma’ का दिल्ली में हुआ प्रमोशन

हाल ही में रिलीज 'Sucha Soorma' के ट्रेलर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त सराहना मिली है, क्योंकि 'Sucha Soorma' के म्यूजिक एल्बम के ट्रेलर के तत्काल बाद रिलीज फिल्म का ट्रेलर अपने आप में एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: September 17, 2024 10:23 pm

आनेवाली पंजाबी फिल्म “Sucha Soorma” का प्रमोशन करने के लिए इसके कलाकार दिल्ली पहुंचे। दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित (ड्रामा) सिंधिया हाउस में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में पंजाबी फिल्मों के अभिनेता बब्बू मान भी मौजूद थे। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।

हाल ही में रिलीज इसके ट्रेलर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त सराहना मिली है, क्योंकि “Sucha Soorma”  के म्यूजिक एल्बम के ट्रेलर के तत्काल बाद रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर अपने आप में एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करता है, जिससे फिल्म की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है।

दरअसल, “Sucha Soorma” कोई साधारण फिल्म नहीं है। इसे पंजाब की साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म के रूप में सराहा जा रहा है। पंजाबी फिल्म उद्योग के लिए पहली बार इसके निर्माताओं ने यह भी घोषणा की है कि सागा स्टूडियो और सेवन कलर्स की इस संयुक्त प्रस्तुति, यानी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग इसकी रिलीज से एक सप्ताह पहले खोली जाएगी, ताकि उत्साही प्रशंसकों को समय से पहले अपनी सीट सुरक्षित करने का मौका मिल सके।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में ये एक्टर होंगे

इस फिल्म में मुख्य भूमिका कोई और नहीं बल्कि बब्बू मान निभाएंगे। अन्य प्रमुख भूमिकाओं में समीक्षा ओसवाल, रवनीत कौर, सुविंदर विक्की, सरबजीत चीमा, महाबीर भुल्लर, गुरिंदर मकना, गुरप्रीत तोती, गुरप्रीत रतोल, जगजीत बाजवा आदि नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म में सभी अलग-अलग अभिनेताओं, असामान्य और सामान्य चेहरों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। एक उच्चस्तरीय विषय और महान अभिनेताओं द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अपने आप में एक अनूठी घटना बनने जा रही हैं।

फिल्म के निर्देशक

फिल्म का निर्देशन अमितोज मान ने किया है और इंद्रजीत बंसल ने इस फिल्म में डीओपी के रूप में काम किया है। ‘सुच्चा सूरमा’ का संगीत सागा म्यूजिक के आधिकारिक हैंडल पर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें;-Atishi को ही आखिर क्यों चुना गया दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानें कुछ ख़ास वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *