राधिका यादव हत्याकांड में नया खुलासा, उसकी दोस्त का वीडियो वायरल

गुरुग्राम सेक्टर-56 में 10 जुलाई को हुई राधिका यादव की हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की इस हत्या के मामले में रविवार को एक नया खुलासा हुआ है। राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका ने 13 जुलाई को एक वीडियो जारी कर यह दावा किया कि राधिका लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी और अपनी इच्छाओं को दबाकर जी रही थी।

Written By : श्रेयांशी यादव | Updated on: July 14, 2025 12:22 am

हिमांशिका ने वीडियो में कहा, “राधिका को सजना-संवरना और तस्वीरें लेना बहुत पसंद था। लेकिन घर का माहौल और पिता का रवैया उसे उसकी पसंद की छोटी-छोटी खुशियों से भी दूर रखता था। वह घुट-घुट कर जी रही थी।”
10 जुलाई को राधिका की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह अपने घर के रसोईघर में खाना बना रही थी। पिता दीपक यादव ने उस पर पाँच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन उसकी पीठ में लगीं। राधिका की माँ ने बताया, “वो बहुत मासूम और सीधी लड़की थी। उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि उसके साथ ऐसा कुछ हो सकता है।” हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने दीपक यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि रिश्तेदार और पड़ोसी उसे बेटी की कमाई पर जीने वाला कहकर ताना मारते थे, जिससे उसकी आत्मसम्मान को ठेस पहुँची और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

हिमांशिका ने वीडियो में यह भी कहा है कि राधिका की हत्या की प्लानिंग तीन-चार दिन पहले से बन रही थी। तभी हत्या के पहले उसकी मां को कुत्ते के साथ बाहर भेज दिया गया। उसने यह भी बताया कि लव जिहाद वाली बात बकवास है। जो  वीडियो सामने आया है वह करीब डेढ़ साल पुराना है  और उसे बनाने के लिए उसने अपने पिता से परमिशन ली थी।

पुलिस ने राधिका की माँ को इस पूरे मामले में निर्दोष घोषित कर दिया है, वहीं दीपक यादव को हिरासत में लिया गया है।

राधिका के असमय निधन ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। अब हिमांशीका के वीडियो ने एक बार फिर राधिका की कहानी को समाज के सामने ला खड़ा किया है – जहाँ एक होनहार बेटी की उड़ान उसके ही घर में कतर दी गई।

ये भी पढ़ें :-ब्लैक बॉक्स की रिपोर्ट ने खोला विमान हादसे का राज, जानें पायलट्स ने आखिरी लम्हों में क्या कहा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *