राहुल गांधी बोले, महाराष्ट्र में पूरी तरह कानून-व्यवस्था खत्म होने का संकेत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को NCP नेता बाबा सिद्धीकी की हत्या को महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह खत्म का गंभीर संकेत बताया। उन्होंने सरकार से जिम्मेदारी लेने और न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है।

राहुल गाँधी,नेता विपक्ष
Written By : MD TANZEEM EQBAL | Updated on: October 15, 2024 10:57 am

कांग्रेस के नेता Rahul Gandhi ने रविवार को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्धीकी की हत्या को महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह खत्म होने का एक स्पष्ट उदाहरण बताया। राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “बाबा सिद्धीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यह डरावनी घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह बिगड़ने को दिखाती है। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, और न्याय सुनिश्चित करना चाहिए।”

हत्याकांड का घटनाक्रम

बाबा सिद्धीकी को शनिवार रात लगभग 9:30 बजे मुंबई के खेर नगर में उनके बेटे के कार्यालय के बाहर तीन अज्ञात हमलावरों ने घेर लिया और उन पर गोली चलाई। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बाबा सिद्धीकी, जो बांद्रा पश्चिम से तीन बार के विधायक थे, ने इस वर्ष फरवरी में कांग्रेस से इस्तीफा देकर अजीत पवार की NCP में शामिल हुए थे। वे मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता थे और शाहरुख़ ख़ान और संजय दत्त जैसे कई बॉलीवुड सितारों के करीबी दोस्त माने जाते थे।

Rahul Gandhi का ट्वीट पढ़ने के लिए लिंक पर दो बार क्लिक करें :-

https://x.com/RahulGandhi/status/1845294346569941395

सुरक्षा पर सवालिया निशान

विपक्ष के नेताओं ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके उपमुख्यमंत्रियों देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि सरकार एक राजनीतिक नेता की सुरक्षा नहीं कर सकती, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी, जबकि बाबा सिद्धीकी को ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी?

कांग्रेस ने बाबा सिद्धीकी की मृत्यु को महाराष्ट्र के लोगों के लिए “बड़ी हानि” बताया। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का गंभीर संकेत है। सिद्धीकी जी ने कई बार अधिकारियों को अपनी जान को खतरे के बारे में बताया, लेकिन उनके पास Y+ सुरक्षा के बावजूद यह घटना हुई। यह घटना इस बात को दिखाती है कि अब अपराधी महाराष्ट्र में कानून से डरते नहीं हैं।”

यह भी पढ़ें:Baba Siddique हत्याकांड : दो संदिग्ध गिरफ़्तार, बिश्नोई गैंग से संबंध का दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *