Railway NTPC Vacancy 2024 : रेलवे में NTPC के पदों पर निकली भर्ती के लिए देश के लाखों बेरोजगार युवा बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे। अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। इस भर्ती के लिए अभी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Railway NTPC Vacancy 2024 की भर्ती का पदोंवार विवरण इस प्रकार है
क्या होगी Railway NTPC के लिए शैक्षणिक योग्यता
रेलवे में निकली इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। लेकिन कुछ पदों के लिए यह योग्यता स्नातक पास भी है। जिसके बारें में आप विस्तार से जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
क्या है आयु सीमा ?
रेलवे NTPC में भर्ती के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष से अधिकतम 33 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही देश के विभिन्न आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान भी किया गया है।
क्या है इस परीक्षा का आवदेन शुल्क
इस भर्ती के लिए एससी/एसटी/महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करनी होगी। तथा सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदरों को दोगुना यानी 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसमें से 400 रुपए सीबीटी (CBT) परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित होने के बाद रिफ़ंड कर दिए जाएंगे। और आरक्षित वर्गों की पूरी फीस रिफ़ंड कर दी जाएगी।
कैसी होती है रेलवे एनटीपीसी की चयन प्रक्रिया
रेलवे की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीबीटी 1 और सीबीटी 2 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद स्किल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा। अंत में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। सभी चरण में पास होने पर फाइनल सलेक्शन होगा।
रेलवे NTPC की आवेदन प्रक्रिया
रेलवे NTPC भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मांगे गए है। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शुरू की जाएगी।
इस आवेदन फॉर्म की प्रिन्ट जरूर निकाल लें यह आपके बाद में काम आएगी।
ये भी पढ़ें: Supreme Court ने कहा, डेथ चैंबर बन गए हैं कोचिंग सेंटर्स