Railway Vacancy 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड करेगा 11558 पदों पर नियुक्ति, ऐसे करें अप्लाई

रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने NTPC (Non Technical Popular Categories) में 11558 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती अलग-अलग पदों के लिए निकाली गई है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 5, 2024 1:45 pm

Railway Vacancy 2024 : रेलवे में NTPC के पदों के लिए रिक्तियों को भरने के अधिसूचना जारी हो गई है। देश के लाखों बेरोजगार युवा इसका बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे। अब उनका यह इंतजार खत्म हो गया है। इस भर्ती के लिए रेलवे की तरफ से विस्तृत नोटिफिकेशन जारी हो गया है।

आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी

अंडरग्रैजुएट के 3445 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक खुली रहेगी।

स्नातक ( ग्रेजुएट) के 8113 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से 13 अक्टूबर तक खुली रहेगी।

Railway  Vacancy 2024 का पदोंवार विवरण इस प्रकार है।

स्नातक( ग्रेजुएट) के लिए कुल 8113 पद है

  • मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक -( Cheif Commercial Cum Ticket Supervisor)-1736 पद
  • स्टेशन मास्टर( Station Master)-994 पद
  • मालगाड़ी प्रबंधक(Goods Train Manager)-3144 पद
  • जूनियर लेखा सहायक सह टाइपिस्ट( Junior Accounts Assistant Cum Typist)-1507 पद
  • वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट(Senior Clerk Cum Typist)-732 पद

अंडरग्रैजुएट के लिए कुल 3445 पद है

  • वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क( Commercial Cum Ticket Clerk)-2022 पद
  • अकाउंटेंट सह टाइपिस्ट ( Accountant Cum Typist)-361 पद
  • जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट ( Junior Clerk Cum Typist)-990 पद
  • ट्रेन क्लर्क( Train Clerk)-72 पद

क्या होगी Railway Vacancy 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता

रेलवे में निकली इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता अंडर ग्रेजुएट व स्नातक ( ग्रेजुएट) दोनों रखी गई है।

क्या है आयु सीमा

रेलवे NTPC के अंडर ग्रेजुएट में 3445 पदों के लिए 18 से 33 वर्ष आयु सीमा निर्धारित  की गई है।

स्नातक ( ग्रेजुएट) के 8113 पदों के लिए 18 से 36 वर्ष आयु सीमा निर्धारित की गई है।

Railway Vacancy 2024 के लिए क्या होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए एससी/ एसटी/  महिला/ ट्रांसजेंडर और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा सामान्य वर्ग, ओबीसी के उम्मीदवारों को दोगुना यानी 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

ये है रेलवे अंडरग्रेजुएट,ग्रेजुएट के लिए चयन प्रक्रिया

सबसे पहले ऑनलाइन परीक्षा सीबीटी 1 और उसके बाद सीबीटी  2 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद  कौशल प्रशिक्षण ( टाइपिंग टेस्ट), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सबसे आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा। सभी चरणों में पास होने पर ही फाइनल सेलेक्शन होगा।

क्या होगी आवेदन प्रक्रिया

Railway Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

  •  आवेदन फॉर्म भरने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं
  •  यहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें। यहां आपके सामने एक आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  •  इस आवेदन फार्म पर सभी जानकारी सही-सही भरें  और जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर दे
  •  अंत में आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर दें।

यह भी पढ़ें :-

Railway RRC WCR Vacancy:10वीं और 12वीं पास के लिए रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए निकली भर्तियां

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *